2 News : KBC कंटेस्टेंट्स का संघर्ष देख भावुक हुए अमिताभ, सुनिधि ने की बॉलीवुड संगीत माफिया के बारे में बात

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 50 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। 70 और 80 के दशक में उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उनकी कॉमेडी, एक्शन, डांस, रोमांस सब पर फैंस फिदा थे। अमिताभ 81 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी एक्टिवनेस लोगों को प्रभावित करती है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। अमिताभ नियमित रूप से ब्लॉग लिखने के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर अपडेट देते रहते हैं।

वे इन दिनों अपने क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। फिलहाल उनका एक ब्लॉग वायरल हो रहा है। इसके माध्यम से उन्होंने एक बार फिर अपनी भावनाएं शेयर की हैं। उन्होंने खुद को ‘हेल्पलेस’ बताया। दरअसल वे KBC के सेट से लौटे थे और नए सीजन के बारे में जानकारी शेयर कर रहे थे। उन्होंने सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें भी शेयर कीं। अमिताभ ने लिखा कि मैं हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट्स की कुछ मार्मिक कहानियां देख रहा हूं। संघर्षों के बावजूद उन्हें ये पसंद है कि वे हमेशा बड़ी मुस्कान के साथ हॉट सीट पर बैठते हैं।

गेम में कुछ नए और रोचक बदलाव और उसके प्रभाव और सीख...लेकिन इन सबसे ऊपर वे 'भावनाएं' हैं जो हम सभी पर हावी हो जाती हैं जब हमारे सामने कंटेस्टेंट का परिणाम उसकी कहानी बयान करता है...वे जिन विकट परिस्थितियों में रहते हैं और फिर उनके सालों के कष्ट की मात्रा... और अचानक वे खुद को 'हॉट सीट' पर पाते हैं और वे उस पल की भावना से अभिभूत हो जाते हैं...

अमिताभ ने उनके संघर्षों और 'हॉट सीट' तक पहुंचे की उनकी मेहनत की सराहना की। बता दें KBC 16 का प्रसारण 12 अगस्त से सोनी टीवी पर होने जा रहा है। पिछले दिनों ही शो के कुछ प्रोमो जारी किए गए थे, जिनसे शो की नई थीम भी पता चलती है। अमिताभ लंबे समय से इस शो को होस्ट कर रहे हैं और एक बार फिर वह हॉट सीट पर कंटेस्टेंट्स से सवाल करते दिखाई देंगे।

सुनिधि चौहान ने कहा, कई बार गाना रिकॉर्ड करने के बाद सिंगर्स को पैसे नहीं मिलते

मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान अपनी खनकती सुमधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं। सुनिधि ने अब तक कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जो लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। उनका अंदाज उन्हें अन्य सिंगर्स से अलग बनाता है। उनके ज्यादातर गाने झूमने वाले हैं। अब सुनिधि ने बॉलीवुड संगीत माफिया के बारे में खुलकर राय दी है। उन्होंने राज शमनी के पॉडकास्ट में कहा कि लॉबिंग हर जगह है, इसलिए इससे बचा नहीं जा सकता। आप अपना काम करते रहें। कई बार गाना रिकॉर्ड करने के बाद सिंगर्स को पैसे नहीं मिलते।

जब आप एक कद तक पहुंच जाते हैं तो उन्हें आपको भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि आप कह सकते हैं कि जब आप मुझे पैसे देंगे तो ही मैं गाऊंगी। लेकिन अगर आप पहले गाना गाना चाहते हैं और पैसे की चिंता नहीं करते, तो यह आपका विकल्प है और आप भुगतान न मिलने का दोष नहीं दे सकते। जब मुझे पैसे नहीं मिलते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे मुझे नहीं देते हैं।

वे पूछते हैं और मैं नहीं लेने का फैसला करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि इस गाने के लिए मुझे पैसे की जरूरत नहीं है। कुछ जगहों पर मैं मदद करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी कीमत बताती हूं और गाना गाती हूं। मुझे किसी के अहंकार को ठेस पहुंचाना पसंद नहीं है, क्योंकि सभी लोग आपकी तरह नहीं सोचते।