Bitcoin से बच्‍चन परिवार हुआ मालामाल 1.6 करोड़ के हो गए 114 करोड़ रुपए

Bitcoin इन दिनों काफी चर्चा में है और हो भी क्यों न लोगो को कमाई जो करवा रहा है। आम लोगों के साथ साथ सेलिब्रिटी भी इसमें पैसा लागतें नज़र आ रहे है। हाल ही में बिटकॉइन ने आमिताभ बच्चन को जबरदस्त मुनाफा दिया है। उनको करीब 112 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, बच्चन फैमिली ने करीब ढाई साल पहले 1.6 करोड़ रुपए का स्टॉक इनवेस्टमेंट किया था। अब इसकी वैल्यू 110 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इंटरनेशनल मार्केट के बिटकॉइन का क्रेज बढ़ने से ऐसा हुआ है।


अमिताभ ने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर मेरीडियन टेक पीटीई में पैसे इनवेस्ट किए थे। पिछले हफ्ते मेरीडियन की प्राइम एसेट Ziddu.com को एक विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीद लिया। यह डील लॉन्गफिन कॉर्प के अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक पर लिस्टिंग के दो दिन बाद हुई। मई 2015 में जब बच्चन परिवार ने मेरीडियन में निवेश किया था तो उस वक्त Ziddu.com एक क्लाउड स्टोरेज और ई-डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्टअप थी। दिसंबर 2017 में यह कंपनी ‘ब्लॉकचेन टेक्नॉलॉजी एंपावर्ड सलूशंस प्रोवाइडर’ बनी और क्रिप्टोकरंसीज का इस्तेमाल करते हुए माइक्रोफाइनेंस मुहैया कराने लगी। कंपनी के नाम के दो शब्द 'ब्लॉकचेन' और 'क्रिप्टोकरंसीज' मार्केट में इस तरह जादुई साबित हुए कि इसका शेयर बुधवार से सोमवार के बीच 1000% से ज्यादा बढ़ गया।