‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने साफ कर दिया है कि वह केबीसी का नया सीज़न होस्ट कर रहे हैं और इसकी तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया और ब्लॉग के ज़रिए बिग बी ने न केवल शो के रिहर्सल की तस्वीरें साझा कीं, बल्कि यह भी लिखा—“शुरू कर दिया काम”, जिससे यह तय हो गया कि वे इस लोकप्रिय क्विज़ शो का हिस्सा बने रहेंगे।
मई में उठे थे रूमर्स, सलमान खान को लेकर हुआ था कन्फ्यूजनइस साल मई में यह खबर फैल गई थी कि अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को अलविदा कह सकते हैं और उनकी जगह सलमान खान इस बार होस्ट की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इन अटकलों ने फैंस को चिंतित कर दिया था। पर अब खुद बिग बी ने इन सभी चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस बार भी ‘हॉट सीट’ पर अपने ही अंदाज़ में नज़र आएंगे।
रिहर्सल की तस्वीरों में झलका उत्साह और अनुभवअमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह केबीसी के सेट पर रिहर्सल करते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, “शुरू कर दिया काम... और तैयारी शुरू हो गई है... लोगों के पास वापस आने की... जीवन और जीवनयापन में सुधार लाने की उनकी इच्छाओं में उनके साथ रहने की... वह अवसर जो जीवन बदल देता है... एक घंटे में... मेरा प्यार और सम्मान।”
उनकी इस भावनात्मक अभिव्यक्ति ने न सिर्फ शो की पुष्टि कर दी, बल्कि यह भी जता दिया कि अमिताभ अब भी इस शो के प्रति उतने ही प्रतिबद्ध हैं जितने पहले थे।
फैंस को राहत, शो की वापसी का बेसब्री से इंतज़ारअमिताभ बच्चन की पुष्टि के बाद शो के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बधाइयाँ दीं और यह जताया कि KBC बिना बिग बी के अधूरा है। उनकी आवाज़, उनकी शैली और उनके सवाल पूछने का तरीका शो की आत्मा बन चुका है।
केबीसी 17 का प्रोमो और संभावित प्रीमियर डेटगौरतलब है कि 4 अप्रैल को सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो जारी कर केबीसी 17 की आधिकारिक घोषणा की थी। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन पेट दर्द के मरीज़ का मज़ेदार किरदार निभाते हुए नज़र आए थे, जो शो की वापसी का संकेत था। उसी समय से शो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
हालांकि, शो के टेलीकास्ट की सटीक तारीख अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अगस्त 2025 में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रीमियर होना तय माना जा रहा है।