2 News : अमिताभ ने इसलिए मांगी प्रभास के फैंस से माफी, अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ का पहला गाना रिलीज

'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें बाहुबली फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है। इस साइ-फाइ मूवी से फिल्ममेकर्स और फैंस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद प्रशंसक जबरदस्त उत्साह में हैं। इस बीच, अमिताभ ने फिल्म की रिलीज से पहले प्रभास के फैंस से माफी मांगी है।

फिल्म के निर्माता वैजयंती मूवी के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें फिल्म की स्टार कास्ट है, जो एक इंटरव्यू सेशन में नजर आ रही है। इसी दौरान अमिताभ हाथ जोड़कर प्रभास के फैंस से माफी मांगते हैं। बता दें कि फिल्म में अमिताभ ‘अश्वतथामा’ की भूमिका में हैं, जो प्रभास के किरदार ‘भैरवा’ को टक्कर देता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ कह रहे हैं कि जब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन मुझसे रोल के बारे में बात करने आए, तो वह बस एक तस्वीर, एक सीन लेकर आए कि मेरा किरदार कैसा दिखने वाला है और प्रभास कैसा दिखने वाला है। और मैं वह विशालकाय आदमी था, जो 'द' प्रभास से टक्कर ले रहा था। और प्रभास के सभी फैंस, प्लीज आप जानते हैं, कृपया मुझे क्षमा करें। मैं हाथ जोड़ के माफी मांग रहा हूं, मैं जो करता हूं, उसे देखने के बाद मुझे मार मत डालना। इस बीच, प्रभास कहते हैं कि वे सभी आपके फैन भी हैं।

‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार ने निभाया है आम आदमी का रोल

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ के रूप में मशहूर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सरफिरा' का पहला गाना आज सोमवार (24 जून) को रिलीज हो गया। 'मार उड़ी' गाने वाले टाइटल में अक्षय के साथ परेश रावल और राधिका मदान भी हैं। गाने में अक्षय आम आदमी की आवाज बने दिखे। गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर गाना रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दिल है ये बावरा, लड़ने से कहां डरा…जब जिंदगी कोई चुनौती दे, तो सिर्फ आंखों में दोखो और 'मार उड़ी'!! यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” गाने में अक्षय एक आम आदमी के रूप में नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में उनके जिद्दी तेवर दिख जाते हैं, जब उन्हें एक साइंस इवेंट से बाहर निकाला जाता है।

गाना काफी जोश वाला है। इस गाने को सिंगर यदु कृष्णन, सुगंध शेखर, हेस्टन रोड्रिग्स और अभिजीत राव ने आवाज दी है। 'सरफिरा' साउथ इंडियन एक्टर सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का सामना कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से होगा। फिल्म की कहानी स्टार्टअप और विमानों की दुनिया पर आधारित है। फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की कैसे एक आम आदमी अपने बड़े-बड़े सपनों को पूरा करने के लिए पागल रहता है।