2 News : 19 साल पूरे होने पर ‘ब्लैक’ OTT पर हुई रिलीज, अमिताभ ने दी जानकारी, रवीना ने राशा को दी सलाह

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चाओं के केंद्र में हैं। हाल ही इसका टीजर शेयर किया गया था, जिसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा मिश्रा का फर्स्ट लुक देखने को मिला। बहरहाल हम बात कर रहे हैं भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'ब्लैक' की। यह फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट मूवी लिस्ट में शामिल है। 'ब्लैक' में सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था।

फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज रविवार (4 फरवरी) को फिल्म की रिलीज को 19 साल पूरे होने पर दर्शकों को एक बड़ा तोहफा मिला है। इसे OTT पर रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले यह फिल्म किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं थी। अमिताभ ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने ‘ब्लैक’ फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं! देवराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है और हमें उम्मीद है कि यह आपको शक्ति और करुणा से भर देगी।”

नेटफ्लिक्स ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी है। बता दें कि ‘ब्लैक’ एक ऐसी लड़की के जीवन की कहानी है जो जन्म से ही न तो देख सकती है और न ही सुन सकती है। हालांकि उसे पढ़ने-लिखने का शौक है। इस लड़की का किरदार रानी (मिशेल) ने निभाया है, जबकि अमिताभ उनकी मदद करने वाले टीचर देवराज बने हैं।

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द कर सकती हैं एक्टिंग में डेब्यू

एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वे अक्सर कई मौकों पर साथ नजर आ चुकी हैं। कभी पार्टी-फंक्शन तो कभी धार्मिक यात्रा पर उन्हें देखा गया। वे सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। रवीना तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने समय के सभी दिग्गज हीरो के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

अब फैंस राशा की भी फिल्मी पारी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय से इस बारे में अटकलें भी लग रही हैं। इस बीच रवीना ने राशा को कुछ सलाह दी है। रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने राशा को ये सलाह दी है कि ऑडियंस ही किंग है, कंटेंट किंग है और ये दर्शक ही हैं जो तय करेंगे कि आप यहां रहने के लिए आए हैं या फिर पैकअप का समय आ गया है।

आपको कड़ी मेहनत करने वाला होना है, आपको काबिल होना है, आप जो कर रहे हैं उसको लेकर आपको ईमानदार होना है। और बाकी थोड़ा-बहुत किस्मत के ऊपर भी होता है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि राशा बॉलीवुड के बजाय साउथ सिनेमा से एक्टिंग डेब्यू करेंगी। वह राम चरण के अपोजिट नजर आ सकती हैं। बाद में कहा गया कि वह अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ हिंदी फिल्म से शुरुआत करेंगी।