क्रिकेट में कमाल के रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना है बहुत मुश्किल

क्रिकेट काफी रोचक भरा खेल है क्योकी इसमें मैच का रूख किसी भी समय बदल सकता है। क्रिकट के खेल में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता ही रहता है। खेल के दौरान कई ऐसे रिकॉर्डस बन जाते है जिनका पता खुद खिलाडीयो को भी नही रहता है। क्रिकेट में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनसे ऐसे रेकोएद भी बन जाते हैं जिनके लिए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। वेसे तो रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए होते हैं पर कुछ ऐसे भी कारनामें होते हैं जिनको तोड़ना शायद मुश्किल ही रहेगा। आ हम आपको कुछ ऐसे ही कारनम बताने जा रहे हैं शायद जिन्हें तोडना मुश्किल हो।

* वेस्टइंडीज के फिल सिमंस 23 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था जिसके पास अभी तक कोई पहुंच भी नहीं पाया है। वनडे क्रिकेट में 0.3 की इकॉनोमी के बारे में सोचकर भी आश्चर्य होता है। लेकिन सिमंस ने सिडनी में खेले गए वनडे मैच में 10 ओवर में 8 मेडन रखते हुए सिर्फ 3 रन दिए और 4 विकेट भी झटक लिए।

* श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच जीत पाया है 22 अप्रैल 1983 को दोनो टिमो मे बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था और अब तक 26 मैच खेले जा चुके है जिसमें से श्रीलंका केवल 1 मैच ही जीत पाया है और 17 मैच हारा है और 8 मैच ड्रा रहे है।

* जयवर्धने ने वर्ष 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइलन में न्युजीलैंड के खिलाफ 109 गेंदो में 115* रन बनाए थे तो वहीं वर्ष 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के विरुद्ध 88 गेदों में 103* रन बनाए थे।

* ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने ना केवल टेस्ट क्रिकेट में अपना दम दिखाया बल्कि उन्होंने खिलाड़ी रहते हुए 108 टेस्ट जीत देखी हैं। पोंटिंग की कप्तानी के समय ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे खतरनाक टीम थी, जिसमें ब्रेट ली, जेसन गिलस्पी, शेन वॉर्न, और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे बॉलर और मेथ्यु हेडन, जस्टिन लेंगर, माइकल क्लार्क, और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाज थे।

* टेस्ट मैच खेलना और उसमें शतक लगाना हर क्रिकेटर का सपना होता है। टेस्ट मैच में शतक बनाना काफी मुश्किल होता है, पर महान खिलाड़ी जैक होब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक बनाए हैं। वह लंबी-लंबी साझेदारी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होने टेस्ट मैच में 38 बार ओपनिंग भी की है। क्रिकेट में इनके रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर की बात है, अगर कोई खिलाड़ी इनके इस रिकॉर्ड के पास भी पहुंच जाए तो उसके लिए वह बड़ी बात होगी।

* आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 हजार विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं। पिछले तीस सालों में कोई गेंदबाज टॉप 25 फर्स्ट क्लास बॉलरों की सूची में भी जगह तक नहीं बना पाया तो ये रिकॉर्ड टूटना तो बहुत दूर की बात है।

* न्युजीलैंड के मैक्कलम अपने टेस्ट डेब्यु से लेकर सन्यास तक लगातार 100 टेस्ट मैने खेले उन्होने एक भी मैच मिस नही किया।