लिविंग रूम में बैठी आलिया की दो अंजान शख्स ने चोरी-छिपे ली प्राइवेट तस्वीरें, नाराज एक्ट्रेस ने कहा - आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बेहद ही शर्मनाक हादसा हुआ है। लिविंग रूम में बैठी आलिया भट्ट की दो अनजान शख्स ने पड़ोस की बिल्डिंग से तस्वीरें खीच ली। आलिया ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।

आलिया भट्ट ने गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में आलिया भट्ट ने अपने दो फोटोज का कोलाज शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और एक साधारण सी नॉर्मल दोपहर बिता रही थी। अपने लिविंग रूम में बैठी थी कि मुझे लगा कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा कि दो शख्स पड़ोस की बिल्डिंग से मुझे क्लिक कर रहे हैं। क्या ऐसा किसी के साथ करना ठीक है? क्या यह करने की इजाजत किसी को भी आसानी से मिल सकती है? क्या यह किसी की प्राइवेसी को खराब करना नहीं है? एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते। और मेरे लिए यह कहना एकदम सेफ रहेगा कि आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी हैं। मुंबई पुलिस मदद करें।'

अनुष्का, अर्जुन, जाह्नवी, करण जौहर सभी कर रहे आलिया का सपोर्ट

अर्जुन कपूर ने आलिया भट्ट की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, 'एकदम शर्मनाक। यह एक ऐसी चीज हुई है, जहां हर लिमिट को क्रॉस किया गया है। एक महिला अपने खुद के घर तक में सुरक्षित नहीं है। जो भी लोग एक पब्लिक फिगर की तस्वीरें निकालते हैं, क्या उनका ये लिमिट क्रॉस करना सही है? इन्हीं लोगों पर हम भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि ये फोटो ले रहे हैं, क्योंकि यह इनका काम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई महिला को असुरक्षित महसूस कराने लगेगा और किसी की प्राइवेसी भंग करने की कोशिश में जुट जाएगा। मुंबई पुलिस, यह देखना नहीं, बल्कि किसी महिला को स्टॉक करना है।'

भड़की जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने आलिया की पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, 'यह बहुत ही खराब हरकत की गई है। इन लोगों को मैंने कई बार मना किया, फिर भी ये मुझे मेरी बिना इजाजत शूट करते रहे हैं। मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे शीशे में से देखते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं। कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें मत करो। मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है, पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं। पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर यह नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें। बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर दख्लअंदाजी इस तरह करते हैं तो यह गलत है।'

एकदम शर्मनाक हरकत की है: अनुष्का

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी आलिया को सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा है, 'ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था। और इनकी क्लास लगाई थी। क्या तुम्हें लगता है कि ये सब करके तुम लोग इज्जत हासिल कर लोगे? एकदम शर्मनाक हरकत की है ये तुम लोगों ने। यही वो लोग हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था।'

यह बहुत ही घटिया हरकत की गई: करण जौहर


करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा, 'इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है। यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हर कोई मीडिया को और पैपराजी को अपनी थोड़ी पर्सनल लाइफ में स्पेस देता है, पर इतना नहीं कि आप किसी की बिना जानकारी के उसे शूट करने लगें। एक लिमिट होती है। कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है। यह बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है।'

वहीं, आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने भी इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘क्या आज के टाइम में कॉन्टेंट के लिए किसी के भी घर में जूम लेंस के जरिए झांकना कूल बात हो गई है।?’