आलिया भट्ट ने फैंस को दिखाई थाईलैंड ट्रिप की खूबसूरत झलकियां, समंदर के अंदर मोनोकिनी में गिराईं बिजलियां

क्यूट गर्ल के रूप में मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (31) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। आलिया हाल ही थाईलैंड से वेकेशन एंजॉय करके मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनका बीच लुक भी शामिल है। ब्लैक स्विमसूट में आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है। खुले बालों के साथ उन्होंने काला चश्मा कैरी किया, जो उनके लुक को कूल बनाने का काम कर रहा है। चेहरे की मुस्कान और गाल के डिंपल उनकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं। आलिया को प्रकृति का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है।

उनके चेहरे पर धूप की किरणें पड़ रही हैं और आलिया ने सनग्लासेज के साथ हेलमेट लगाया हुआ है। इससे पता चलता है कि वह जेट स्की को चलाने का मजा ले रही हैं। आलिया ने जेट स्की की सवारी भी की। समुद्र से उनकी यह तस्वीर फैंस का ध्यान खींच रही है। खुशी के कारण आलिया के चेहरे पर अलग ही ग्लो देखने को मिला। वह लुक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने स्टाइलिश ड्रेस पहनी है। आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी वेकेशन पर थीं। दोनों बहनों ने जमकर मस्ती की।

आलिया को शाहीन के साथ बीच पर किताब ‘टुमॉरो, एंड टुमॉरो, एंड टुमॉरो’ पढ़ते हुए और धूप सेंकते हुए देखा गया। आलिया ने वहां भी फिटनेस की अनदेखी नहीं की। एक फोटो में वह जिम में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में समंदर का नजारा भी दिखाया है। इस फोटो में खुला समंदर दिख रहा है, जिसमें कुछ बोट साफ नजर आ रही है। आलिया ने तस्वीरें साझा करने के साथ कैप्शन में लिखा “बीच लुक की तस्वीरों को शेयर किए बिना लगता ही नहीं कि आप वेकेशन पर गए थे। @anithailand यादों के लिए धन्यवाद… और टैन के लिए।” फैंस इन झलकियों को देख खुशी से फूले नहीं समा रहे और जमकर प्यारभरे कमेंट कर रहे हैं।

आलिया भट्ट अब इन दो बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर

आपको बता दें आलिया ने पति रणबीर कपूर, बेटी राहा, ननद रिद्धिमा, सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान के साथ थाईलैंड में साल 2024 को अलविदा कहा। आलिया के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब यशराज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी। शिव रवैल के डायरेक्शन में यह पहली महिला-प्रधान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म है जिसमें शरवरी वाघ भी हैं।

इसके अलावा आलिया के पास दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ पाइपलाइन में है। इसमें वह रणबीर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। दोनों फिल्मों की रिलीज की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है। आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद दूसरी बार रणबीर के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी। आलिया ने विक्की के साथ ‘राजी’ फिल्म में काम किया था।