2 News : आलिया ने बड़ी बहन शाहीन भट्ट को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, रुबीना ने दी खुशखबरी, होंगे जुड़वा बच्चे

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन भट्ट का आज मंगलवार (28 नवंबर) को 35वां जन्मदिन है। इस मौके पर शाहीन को खूब बधाइयां मिल रही हैं। आलिया ने भी शाहीन को बर्थडे विश कर उन पर खूब सारा प्यार लुटाया है। आलिया ने शाहीन के साथ अपनी तस्वीरों में बचपन की यादों को ताजा किया है। आलिया ने चार तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें एक तस्वीर बचपन की है, जो काफी क्यूट है। इसमें शाहीन छोटी बहन आलिया के बालों में कंघी करती दिख रही हैं।

बाकी तस्वीरों में भट्ट सिस्टर्स का नटखट अंदाज दिख रहा है। आलिया ने लिखा, “आप आनंद हैं, आप रोशनी हैं, हम आज भी लड़ाई होती रहे, आप सनशाइन हैं, आप ब्रीज हैं, प्लीज अपने घुटनों का ख्याल रखना, मैं एक लेखक नहीं हू, ना ही कवि, मैं तो बस तुम्हारी बहन हूं और मुझे पक्का पता है आप यह जानती हूं, हैप्पी बर्थडे माय स्वीटी।”

बता दें शाहीन फिल्मों की चकाचौंधभरी दुनिया से परे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। दोनों बहनें अक्सर मस्तीभरी फोटो व वीडियो शेयर करती हैं। आज ही शाहीन ने भी आलिया, रणबीर, राहा, मां सोनी राजदान, सौतेली बहन पूजा भट्ट, भट्ट और कपूर फैमिली तथा दोस्तों के साथ फोटो शेयर की।

रुबीना दिलैक ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया खुलासा, अभिनव हो गए थे शॉक्ड

बिग बॉस की पूर्व विजेता एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजेंगी। रुबीना ने आज मंगलवार (28 नवंबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट पॉडकास्ट सीरीज के तहत एक नया वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। साथ ही रुबीना ने बताया कि जब यह बात उनके पति अभिनव शुक्ला को पता चली तो उनकी क्या रिएक्शन थी।

रुबीना ने कहा कि मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं। जब हमें पहली बार पता चला कि मेरे पेट में जुड़वा बच्चे हैं, तो अभिनव शॉक्ड हो गए थे। वो कहने लगे कि ऐसा नहीं हो सकता है। तो मैंने कहा ये सच है और डॉक्टर भी ये ही कह रहे हैं। वे दो बच्चों के पैदा होने की खबर को हजम ही नहीं कर पा रहे थे।

हम जैसे ही क्लीनिक से घर जाने के लिए बाहर निकले, तो पूरे रास्ते हमने एक-दूसरे से बात ही नहीं की। फिर घर पहुंचने के बाद हमें एहसास हुआ कि हमने एक-दूसरे से एक शब्द भी नहीं बोला था। ये हमारे लिए डबल सरप्राइज था। हम इसे डायजेस्ट नहीं कर पा रहे थे। जुड़वां प्रेग्नेंसी आसान नहीं है। प्रेग्नेंसी के 4-5 महीने के बाद मुझे पीठ की समस्या होने लगी थी। मैं बहुत जल्दी थक जाती हूं।