एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में साल 2024 में आई उनकी फिल्म 'जिगरा' में अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। आलिया अहमदाबाद में शनिवार को आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवार्ड की इस सेरेमनी को अटैंड नहीं कर पाई थीं। वह अवार्ड रिसीव करने के लिए मौजूद नहीं थीं। आलिया ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पुरस्कार मिलने पर आभार जताया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर 'जिगरा' की तस्वीरें और फिल्मफेयर अवार्ड की फोटो शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, “ये हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा। न केवल उस कहानी के लिए जो हमने सुनाई बल्कि उन लोगों के लिए भी जिन्होंने इसे जीवन दिया।”
आलिया ने आगे टीम को थैंक्स दिया और साथ ही फिल्मफेयर को भी इस सम्मान के लिए धन्यवाद बोला। आलिया ने आगे लिखा, “काश, इस पल को जीने के लिए मैं वहां होती, लेकिन फिर भी मेरा दिल भर आया है। फिलहाल, मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि तारा ना इससे या छांव खो जावे, तेनु संग रखना।” बता दें कि आलिया ने 'जिगरा' में अहम किरदार निभाया था और वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। इसमें वेदांग रैना ने उनके भाई की भूमिका निभाई थी। आलिया की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'अल्फा' के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं।
आलिया की ये फिल्म एक एक्शन स्पाई फिल्म है। इसमें आलिया एक शानदार किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा आलिया के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। बता दें आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिल चुका है। आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा हो चुका है और वह विभिन्न किरदारों से फैंस का दिल जीतने में सफल रही हैं।
राजकुमार राव के कार कलेक्शन में जुड़ी एमपीवी लेक्सस एलएम 350एचराजकुमार राव को बॉलीवुड के मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में शुमार किया जाता है। लोग उनकी अदाकारी पर जबरदस्त तरीके से फिदा हैं। राजकुमार ने हर तरह के किरदार में जान डाली है। बहरहाल हम उनकी फिल्मों के बजाय पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बात शेयर कर रहे हैं। राजकुमार ने अल्ट्रा लग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम 350एच खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 3.1 करोड़ रुपए है। यह भारत की सबसे चर्चित हाई-एंड MPV में से एक है। कई सेलेब्रिटिज जैसे शाहरुख खान, रणबीर कपूर, हार्दिक पंड्या और जान्हवी कपूर के पास भी यह कार है।
कार के साथ राजकुमार की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। राजकुमार ने गाड़ी को सोनिक टाइटेनियम शेड में खरीदा है। यह वही कलर है जो कि शाहरुख और रणबीर के पास भी है। इसके अलावा खास बात यह है कि कार का नंबर 7770 है, जो राजकुमार की मर्सिडीज-बेंज GLS पर भी था। लेक्सस एलएम 350एच कंपनी की फ्लैगशिप एमपीवी है। डिजाइन के मामले में यह वेलफेयर से अलग है। LM में हेक्सागोनल पैटर्न के साथ एक बड़ी फ्रंट ग्रिल के साथ एक फ्यूचरिस्टिक दिखने वाला डिजाइन है। इसमें स्लीक LED हेडलैंप, बम्पर पर वर्टिकल स्टैक्ड LED फॉग लैंप, LED DRLs और कई फीचर्स हैं। इसमें एक डिमेबल ग्लास पैनल मिलता है जिसे नीचे या ऊपर किया जा सकता है।
साथ ही 48 इंच का टीवी, एयरलाइन-स्टाइल रिक्लाइनर सीटें, बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए 23-स्पीकर सिस्टम, फोल्ड-आउट टेबल, हीटेड आर्मरेस्ट और ओटोमैन, वायरलेस फोन चार्जर, फ्रिज, रियर ग्लव बॉक्स, डिजिटल रियरव्यू मिरर, अम्ब्रेला होल्डर आदि शामिल हैं। राजकुमार के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी इस साल दो फिल्में ‘भूल चूक माफ’ और ‘मालिक’ रिलीज हो चुकी हैं।