ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर शुक्रवार (25 जुलाई) को रिलीज हुआ। सोशल मीडिया यूजर्स को यह काफी पसंद आया। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इस बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने हलचल मचा दी है। इसके बाद फिल्म में आलिया के कैमियो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ‘वॉर 2’ की घोषणा के बाद से ऐसी खबरें थीं कि इस मूवी में आलिया नजर आ सकती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे यह बात सच लगने लगी है।
आलिया ने ‘वॉर 2’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “मजेदार, 14 अगस्त को अपने नजदीकी सिनेमा में मिलते हैं।” फैंस इसे ‘वॉर 2’ में आलिया की एंट्री समझ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आलिया और शरवरी वाघ ‘वॉर 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में एक स्पेशल एंट्री करती नजर आएंगी। दोनों एक्शन में दिखेंगी, जो यशराज फिल्म्स (YRF) की पहली फीमेल स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ की ओर इशारा करेगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कैमियो छोटा जरूर है लेकिन कहानी के लिहाज से बेहद अहम है। यह सिर्फ इंट्रोडक्शन नहीं, बल्कि ‘अल्फा’ के लिए माहौल बनाने वाली सीक्वेंस है।
इस कैमियो को इस साल की शुरुआत में बेहद गोपनीय तरीके से शूट किया गया था, जहां सेट पर सिर्फ चुनिंदा लोग मौजूद थे। उल्लेखीय है कि YRF ने पिछले साल ही ऐलान किया था कि उनकी पहली फीमेल स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ क्रिसमस पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, जिसमें आलिया और शरवरी लीड रोल में होंगी। फिलहाल आलिया या मेकर्स की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आलिया की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘जिगरा’ थी। इसमें उनके साथ वेदांग रैना थे। फिल्म फैंस पर जादू नहीं चला पाई।
‘पुष्पा 2’ में ‘किसिक’ गाने से धूम मचाने वाली श्रीलीला भी होंगी रणवीर-बॉबी के साथरणवीर सिंह, बॉबी देओल और साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला जल्द ही एक नई फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। तीनों कलाकार पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक का खुलासा अगले हफ्ते किया जा सकता है। एक सूत्र के अनुसार रणवीर, श्रीलीला और बॉबी की यह तिकड़ी दिन प्रति दिन और दिलचस्प होती जा रही है। फैंस के लिए यह प्रोजेक्ट किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
फिल्म का नाम और पहला लुक जल्द ही सामने आएगा। इस फिल्म को लेकर चर्चाएं तब शुरू हुईं जब रणवीर को महबूब स्टूडियो में देखा गया। इसके बाद बॉबी और श्रीलीला की मौजूदगी ने अफवाहों को और हवा दी। इस बड़े बजट के प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती ही जा रही है। माना तो ये भी जा रहा है कि यह फिल्म एक जबरदस्त कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म साबित होने वाली है। इसमें एक्शन, ड्रामा और स्टार पावर का तड़का देखने को मिल सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर इन दिनों ‘धुरंधर’ और ‘डॉन 3’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं श्रीलीला डायरेक्टर अनुराग बसु की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल रिवीज नहीं किया गया है, लेकिन जारी किए गए वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये ‘आशिकी 3’ हो सकती है। बॉबी हाल ही रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' का हिस्सा हैं।