भारतीय नहीं हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर से शादी के बाद क्या बदलेगी नागरिकता!

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले और बाद में शादी से जुड़ी अन्य रस्में होगीं। शादी की खबरों के बीच आल‍िया भट्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आल‍िया भट्ट भारतीय नागर‍िक नहीं हैं। वे ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता होल्ड करती हैं। ब्र‍िट‍िश स‍िट‍िजनश‍िप होने के चलते आल‍िया वोट भी नहीं डालती हैं। आल‍िया की ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता के पीछे उनके पापा महेश भट्ट ने एक दफा बात की थी। उन्होंने कहा था- आल‍िया की मां सोनी राजदान ब्र‍िट‍िश ओर‍िज‍िन की हैं। उनका जन्म बर्म‍िंघम में हुआ था। इसल‍िए आल‍िया को ऑटोमैट‍िकली ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता मिल गई।

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में आल‍िया ने वोट करने और अपनी नागर‍िकता पर बात कही थी। उन्होंने कहा था- 'बदक‍िस्मती से मैं वोट नहीं कर सकती क्योंक‍ि मेरे पास ब्र‍िट‍िश पासपोर्ट है। अगली बार इलेक्शंस में मैं वोट करने की कोश‍िश करूंगी जब मुझे ड्यूल नागर‍िकता मिल जाएगी (भारत में दोहरे नागर‍िकता का प्रावधान नहीं है।)'

आपको बता दे, नागर‍िकता को लेकर कई बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी कई बार लोगों के निशाने पर आ चुके है। अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागर‍िकता है। कमाल आर खान (KRK) इस बात का बतंगड़ भी कई बार बना चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट में नागर‍िकता पर फिर सेलेब्स को ताने मारे थे।

उन्होंने ट्वीट क‍िया- 'अगर मैं एक घंटे के लिए भी प्रधानमंत्री बन जाउं तो मेरा पहला काम होगा अक्षय कुमार, आल‍िया भट्ट और जैकलीन फर्नांड‍िस को देश से बाहर निकालकर उन्हें उनके देश भेजना।'

आल‍िया और अक्षय के अलावा बॉलीवुड के कुछ अन्य स्टार्स भी विदेशी नागर‍िकता रखते हैं। दीप‍िका पादुकोण, इमरान खान, सनी लियोनी, कटरीना कैफ भी विदेशी नागर‍िकता रखते हैं।

बुक किया बैंक्वेट हॉल

आपको बता दे, रणबीर कपूर ने अपनी शादी के लिए अपने रेजीडेंट कॉम्प्लेक्स में 7-8 दिनों के लिए बैंक्वेट हॉल बुक कर लिया है। उन्होंने यह बैंक्वेट हॉल इस हफ्ते की शुरुआत में ही बुक करवा दिया है। हालांकि इस बैंक्वेट हॉल में ज्यादा लोग नहीं रहेंगे। बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) ने अगले हफ्ते के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किया है। रणबीर ने स्पष्ट रूप से निर्माण समिति को आश्वासन दिया है कि दिन में किसी भी वक्त 15 से ज्यादा लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं होंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि रणबीर ने बैंक्वेट हॉल क्यों बुक किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके प्री-वेडिंग फंक्शन और अन्य छोटे फंक्शन इस बैंक्वेट हॉल में होने की संभावना है। सूत्र के हवाले से कहा गया है, “रणबीर कपूर को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बैंक्वैट हॉल में शोर का स्तर कम रखना होगा और जगह को साफ रखा जाए।” बताया जा रहा है कि ये कपल आने वाले दिनों में मुंबई में शादी की प्लानिंग कर रहा है। जबकि कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि चेंबूर स्थित आरके बंगलो में शादी होगी।