बॉलीवुड कलाकारों को भा रहा डिजिटल प्लेटफॉर्म! अक्षय खन्ना भी करेंगे डेब्यू, फिल्म का टीजर जारी

दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे एक्टर अक्षय खन्ना जल्द ही अपनी फिल्म 'स्टेट ऑफ़ सीज़ : टेम्पल अटैक' के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। 'स्टेट ऑफ सीज' की कहानी वर्ष 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। यह फिल्म ओटीटी प्लेफॉर्म जी5 पर 9 जुलाई को रिलीज की जाएगी। टीजर आज रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय सॉलिड लुक में दिख रहे हैं। अक्षय एनएसजी कमांडो की भूमिका निभाएंगे। लगता है कि फिल्म में दमदार एक्शन होगा।

केन घोष हैं फिल्म के डायरेक्टर, दी यह जानकारी

इस फिल्म के डायरेक्टर केन घोष हैं। वे शाहिद कपूर की 'फिदा' और 'इश्क- विश्क' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। केन ने 'स्टेट ऑफ सीज' के बारे में बताया कि यह केवल एक फिल्म नहीं है। यह एनएसजी कमांडोज को ट्रिब्यूट है, जो हमेशा जान पर खेलकर लोगों की रक्षा करते हैं। एक नौसेना अधिकारी के बेटे के रूप में, मेरे दिल में सशस्त्र बलों के लिए बेहद सम्मान है। इस साल की शुरुआत में जी5 ने बहादुर भारतीय भावना को सलाम करते हुए और सीज सीरीज की विरासत को जारी रखते हुए हमारे सैनिकों को ट्रिब्यूट देने वाली फिल्म की घोषणा की है। इस ऑरिजिनल फिल्म का टाइटल स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक है।

वर्ष 1997 में आई थी अक्षय खन्ना की पहली फिल्म

उल्लेखनीय है कि स्टेट ऑफ सीज : 26/11 पहली वेब सीरीज में से एक थी, जो पूरी दुनिया में महामारी की चपेट में आने के बाद रिलीज हुई थी और हमारे बहादुर भारतीय सैनिकों को ट्रिब्यूट थी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। और यह सबसे चर्चित शो में से एक बन गया। 46 वर्षीय अक्षय की पिछली फिल्म 2020 में आई सब कुशल मंगल है। उन्होंने 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से बॉलीवुड में कदम रखा था। अक्षय फिल्मों के मामले में बड़े चूजी हैं।