कहते हैं कामयाबी जितनी ऊंची होती है, उसे संभालना उतना ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है। कई बार सफलता के साथ-साथ विवाद भी कदम से कदम मिलाकर चलने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों फिल्म धुरंधर के रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के साथ देखने को मिल रहा है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद जहां एक ओर उनकी तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर विवादों की परछाईं भी लगातार गहराती जा रही है।
हाल ही में फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) को लेकर उठा विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब अक्षय खन्ना से जुड़ा एक पुराना मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि ऐन वक्त पर दृश्यम 3 छोड़ने के फैसले ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और इसी बीच एक पुराने इंटरव्यू ने आग में घी डालने का काम कर दिया है।
राइटर-डायरेक्टर का आरोपों से भरा वीडियो हुआ वायरलजैसा कि कहा जाता है—‘करेला ऊपर से नीम चढ़ा’। दृश्यम 3 को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब एक राइटर-डायरेक्टर के गंभीर आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्म सेक्शन 375 से जुड़े लेखक और आंशिक निर्देशक मनीष गुप्ता (Manish Gupta) ने लगाए थे।
सेक्शन 375 में अक्षय खन्ना के अभिनय को काफी सराहा गया था और उनके किरदार को फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी माना गया। लेकिन पर्दे के पीछे हालात कुछ और ही थे। मनीष गुप्ता के अनुसार, इस फिल्म के दौरान उनका अनुभव बेहद निराशाजनक रहा। उनका कहना है कि अक्षय खन्ना शूटिंग को लेकर मनमानी करते थे और फीस लेने के बावजूद समय पर सेट पर नहीं पहुंचते थे।
मनीष गुप्ता ने क्या-क्या कहा था?कॉस्मिक कनेक्शन पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में मनीष गुप्ता ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने बताया था कि सेक्शन 375 की स्क्रिप्ट लिखने में उन्हें पूरे तीन साल लगे। इस दौरान उन्होंने करीब 160 कोर्ट हियरिंग्स अटेंड कीं, जजों, वकीलों और कई पीड़ितों से मुलाकात की और गहराई से रिसर्च की।
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी को गढ़ने की प्रेरणा उन्हें अभिनेता शाइनी आहूजा के केस से मिली थी, जिनकी गिरफ्तारी के समय वे मुंबई में मौजूद थे। उस घटना ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि कानून असल में जितना हम समझते हैं, उससे कहीं ज्यादा जटिल है।
मनीष गुप्ता के मुताबिक, फिल्म का पूरा प्री-प्रोडक्शन, कास्टिंग और स्क्रिप्ट डेवलपमेंट उन्होंने खुद किया था। अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा और राहुल भट्ट को फिल्म के लिए मनाने और साइन कराने में भी उनकी ही भूमिका रही। उनका दावा है कि असल में फिल्म का निर्देशन भी वही कर रहे थे, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर और अक्षय खन्ना ने मिलकर उन्हें साइडलाइन कर दिया और सिर्फ राइटिंग का क्रेडिट देकर बाहर कर दिया गया।
‘अच्छा एक्टर होना और अच्छा इंसान होना अलग बात है’इंटरव्यू में मनीष गुप्ता ने अक्षय खन्ना को लेकर बेहद सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अक्षय बेहद सनकी स्वभाव के हैं, आलसी हैं और चाहते हैं कि हर चीज उनके हिसाब से चले। उनके मुताबिक, अक्षय दूसरों की बात सुनने को तैयार नहीं रहते और सेट पर लोगों का अपमान करने से भी नहीं हिचकते।
मनीष गुप्ता ने यहां तक कहा कि उन्होंने अक्षय खन्ना को फिल्म में मजबूत किरदार दिया, हीरो के रूप में पेश किया, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी। उनके शब्दों में, “अच्छा कलाकार होना और अच्छा इंसान होना दो अलग-अलग बातें हैं, और यही वजह है कि कई लोग उनके साथ काम करने से बचते हैं।”
Drishyam 3 विवाद से फिर उभरा पुराना मामलाबताया जा रहा है कि दृश्यम 3 से जुड़े ताजा विवाद के कारण ही मनीष गुप्ता का यह पुराना इंटरव्यू एक बार फिर चर्चा में आ गया है। खबरों की मानें तो दृश्यम 3 के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने भी अक्षय खन्ना के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। आरोप है कि अभिनेता ने धुरंधर की रिलीज से ठीक एक दिन पहले फिल्म छोड़ दी, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
इतना ही नहीं, यह भी चर्चा है कि दृश्यम 3 की टीम अक्षय खन्ना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक अभिनेता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।