2 News : अक्षय ने प्रियदर्शन को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, ‘पाताल लोक 2’ को लेकर अभिषेक ने दूर की गलतफहमी

दिग्गज डायरेक्टर प्रियदर्शन आज गुरुवार (30 जनवरी) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 68 साल के हो गए हैं। प्रियदर्शन को उनके चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इस खास मौके एक्टर अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन को बेहद खास अंदाज में विश किया है। अक्षय ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर प्रियदर्शन के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ अक्षय ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

प्रियदर्शन और अक्षय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर लाइमलाइट में हैं। पिछले दिनों जयपुर में इसकी शूटिंग हो रही थी और मकर संक्रांति के मौके पर अक्षय और परेश रावल पतंगबाजी का मजा लेते दिखे थे। अक्षय ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो प्रियन सर! सेट पर भूतों से घिरे हुए...वास्तविक और अवैतनिक दोनों सुविधाओं से घिरे रहने से जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है? मेरे लिए एक मार्गदर्शक होने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। मैं उम्मीद करता हूं कि आपका दिन कम रीटेक्स से भरा हो। आपको एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।”

अक्षय और प्रियदर्शन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब लंबे समय के बाद दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ कम करते नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि 'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं। प्रियदर्शन का जन्म 30 जनवरी 1957 को केरल में हुआ था। उनके खाते में ‘विरासत’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘गरम मसाला’, ‘हेरा फेरी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी हिट फिल्में हैं।

‘स्त्री 2’ फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी ने बताया ‘पाताल लोक 2’ लिखने वाले भी हैं अभिषेक बनर्जी

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट मूवी ‘स्त्री 2’ में अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी थी। वे कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। अब अभिषेक ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ से जुड़ी एक गलतफहमी पर रिएक्शन दी है। उन्हें गलती से इसका लेखक मान लिया गया। अभिषेक को इसके कई एपिसोड लिखने का श्रेय दिया गया, जबकि कहानी को उन्होंने नहीं लिखा है।

अभिषेक ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैंने अपने दोस्त अभिषेक बनर्जी से मजाकिया अंदाज में कहा था कि तुम्हें अपना नाम बदलने के बारे में सोचना चाहिए। जिस दिन मैं मशहूर हो जाऊंगा, लोग सोचेंगे कि मैंने तुम्हारा कंटेंट लिखा है। मुझे नहीं पता था कि एक दिन मेरी बातें सच हो जाएंगी। लेखक अभिषेक बनर्जी एक रचनात्मक व्यक्ति हैं, जो ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जो दर्शकों को पसंद आती हैं।

मेरे दोस्त को उनके काम के लिए पूरा श्रेय मिलना चाहिए, न कि सिर्फ उनके साझा नाम के कारण। बॉलीवुड में दो अभिषेक बनर्जी हैं, एक लिखते हैं और दूसरा अभिनेता हैं। तो आप दोनों को लेकर कोई भ्रम न रखें और प्लीज, लेखक अभिषेक को उसके काम का श्रेय दें। उन्होंने इसे अर्जित किया है!