7 हजार साल पुराना इतिहास जानने की कोशिश करेंगे अक्षय कुमार, 'राम सेतु' के अस्तित्व से उठाएंगे पर्दा; देखें ट्रेलर

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन और रोमांचकारी है। अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'आपने राम सेतु की पहली झलक को पसंद किया। उम्मीद करता हूं ट्रेलर देखकर आप और प्यार करेंगे और इस दिवाली, आइये अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनने।' अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि फिल्म 25 अक्टूबर को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘राम सेतु’ की कहानी एक नास्तिक पुरातत्वविद् आर्यन कुलश्रेष्ठ यानी अक्षय कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। आर्यन को पौराणिक राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करने का काम मिलता है। इसके बाद आर्यन ‘राम सेतु’ के पौराणिक किवंदतियों और विज्ञान की तकनीक से इसके सच का पता लगाने चल पड़ता है। आर्यन इसे रामसेतु के सच और कल्पना के बीच मंथन करता दिखाई देता है। इस बीच उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वह साइंस की मदद से इसका पता लगाने की कोशिश करता है। ट्रेलर में कई एक्शन सीन और रामसेतु से जुड़े रहस्य देखने को मिलते हैं। आर्यन 7 हजार साल पुराना इतिहास जानने की कोशिश करता है और रामसेतु के पास पहुंच जाता है। इसमें उनके साथ जैकलीन भी होती हैं।

इसके बाद काफी टर्न और एक्शन देखने को मिलता है। समुद्र के अंदर के सीन और हेलीकॉप्टर के स्टंट हैरान करने वाले हैं।

बता दें फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। ‘राम सेतु’ के साथ अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ भी रिलीज होगी। दोनों ही फिल्में भगवान से जुड़ी हुई हैं। अक्षय की 2022 में रिलीज हुई पिछली चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। देखना यह होगा कि 'राम सेतु' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी।