2 News : अक्षय कुमार ने फोटो के साथ खोला फिटनेस का राज, ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त क्रेज

यह बात हर कोई मानता है कि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार में एक खास आकर्षण है, जिसकी वजह से हर कोई उनकी ओर खिंचा चला जाता है। भले ही उनकी फिल्में चले या नहीं चले लेकिन अक्षय को लेकर फैंस में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है। उनका करिश्मा कुछ ऐसा ही है। अक्षय 30 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीत ही रहे हैं, साथ ही उनकी पर्सनलिटी भी कमाल की है। हर कोई उनके सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी का कायल है।

अक्षय 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन अपनी फिटनेस से बड़ों को मात देते दिखते हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अक्षय फिटनेस और हेल्थ की कभी अनदेखी नहीं करते। आज रविवार (26 नवंबर) को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस रूटीन की एक झलक दिखाते हुए बताया कि वे मुद्गल के साथ उसी तरह अभ्यास करते हैं, जैसे उनके पिता किया करते थे। अक्षय ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर फोटो पोस्ट की। इसमें अक्षय लकड़ी के मुद्गल के साथ गर्व से खड़े हैं।

अक्षय ने कैप्शन लिखा, “मेरे पिता इसके साथ अभ्यास करते थे और उन्हें देखकर मुझे मुद्गल से प्यार हो गया। अब कई वर्षों से मैं इस 6.5 किलोग्राम के पारंपरिक भारतीय लकड़ी के क्लब के साथ हर रोज फिटनेस की ओर बढ़ता हूं। हर चीज को मात देता है (लेकिन हर किसी को नहीं...) इसे आजमाएं।'' बता दें अक्षय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चाओं में हैं। अक्षय की पिछली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ थी, जो सफल नहीं रही।

सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होगी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर से सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों ने फैंस में जबरदस्त रोमांच पैदा कर दिया है। वे रणबीर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो यह कमाल कर रही है। कमाई कर रही हैं।

एडवांस बुकिंग शुरू हुए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन फिल्म ने पहले ही तीनों भाषाओं यानी हिंदी, तमिल और तेलुगु में 3.4 करोड़ रुपए के टिकट बुक कर लिए हैं। तेलुगु भाषी दर्शकों पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और एक्ट्रेस रश्मिका की छाप को देखते हुए तेलुगु वर्जन की एडवांस बुकिंग तमिल वर्जन से मीलों आगे है। हिंदी में रणबीर का बहुत बड़ा बाजार है।

फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी रविवार सुबह एक्स (ट्विटर) पर फिल्म के अब तक बेचे गए टिकटों की संख्या का खुलासा किया। 52500 में से PVR आईनॉक्स स्क्रीन पर 43000 और सिनेपोलिस स्क्रीन पर 9500 टिकट शामिल हैं। प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने एडवांस बुकिंग शुरू की है। इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप इससे पहले ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।