नीरज चोपड़ा की बायोपिक और सूर्यवंशी की रिलीज डेट पर बोले अक्षय, वेब सीरीज द एंड की शूटिंग…

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। नीरज ने जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। फिलहाल लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे नीरज का वर्ष 2018 में दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे कहते हैं कि यह बहुत अच्छा होगा अगर उनकी बायोपिक बनाई जाए तो इसमें उनका किरदार रणदीप हुड्डा या अक्षय कुमार निभाएं। इस बीच अक्षय की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे डंडा पकड़े खड़े हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे जल्द ही नीरज की बायोपिक में दिखेंगे। इस बारे में अक्षय का कहना है कि यह उनकी काफी पुरानी फिल्म 'सौगंध' की फोटो है। नीरज गुड लुकिंग हैं। वे हैंडसम हैं, अगर मेरी बायोपिक बनती हैं तो मैं चाहता हूं कि वे लीड रोल करें।

अक्षय ने कहा, सूर्यवंशी की रिलीज के बारे में केवल…

अक्षय कुमार की एक्शन मूवी सूर्यवंशी एक साल से अटकी पड़ी है। इसे कई बार रिलीज करने की तैयारी की गई, लेकिन हर बार कोरोना के कारण पैदा हुए हालात ने बाधा खड़ी कर दी। इस बीच बेलबॉटम मूवी के प्रमोशन में व्यस्त अक्षय ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट पर बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। इस बारे में केवल रोहित शेट्टी या फिर भगवान को पता है। जब अक्षय से पूछा गया कि क्या सूर्यवंशी के मेकर्स दिवाली पर धमाका करेंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि हम जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। मैं खुद इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हूं। मैं चाहता हूं कि दर्शक सूर्यवंशी को बड़ी स्क्रीन पर देखें।


ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं अक्षय

अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर एंट्री करने वाले हैं। अक्षय ने द एंड नाम की वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। अमेजॉन पर पेश होने वाली इस सीरीज में खिलाड़ी कुमार डेयरडेविल स्टंट करते नजर आएंगे। द एंड के अनाउंसमेंट इवेंट पर अक्षय ने खुद को आग लगाकर स्टेज पर एंट्री मारी थी, जिसके बाद इंटरनेट पर हंगामा मच गया था। अक्षय साल के अंत में सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अभी तक अमेजॉन की तरफ से सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। सीरीज 2022 में या फिर इसी साल के अंत में सामने आ सकती है। वैसे 2019 में ही इसकी घोषणा कर दी गई थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसका प्रोडक्शन रुका हुआ है।