2 News : अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ इस समय होगी रिलीज, ‘सिंह इज किंग’ के सीक्वल पर आई यह Update

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘स्काई फोर्स’ साल 2025 में गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सनी देओल की मूवी ‘लाहौर 1947’ से होगी। संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में एक्शन से भरपूर इस फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान और निमरत कौर भी नजर आएंगी।

अक्षय पूर्व में सारा के साथ ‘अतरंगी रे’ (2021) फिल्म में काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिसमस के मौके पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा। इस फिल्म के साथ वीर पहाड़िया डेब्यू करेंगे। फिल्म की कहानी देशभक्ति से भरी है। यह पाकिस्तान के ऊपर पहली बार एयर स्ट्राइक करने की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशन और थ्रिल सब कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म के VFX की जिम्मेदारी DNEG को मिली है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ का VFX राष्ट्रीय और ऑस्कर पुरस्कार विजेता कंपनी DNEG द्वारा संभाला जा रहा है। फिल्म में कई लुभावने एरियल शॉट्स हैं और भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक को इसके जरिए दिखाने की कोशिश की गई है। अक्षय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से एक हैं। उनकी फिल्में लगातार रिलीज होती रहती हैं, जो उनके फैंस के लिए सौगात है।

उन्हें अपने प्रिय हीरो को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। हाल ही दिवाली (1 नवंबर) पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में उनका कैमियो था। अक्षय की इस साल 3 और फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ भी आई थीं। इनमें से कोई भी फिल्म नहीं चली। वे अब प्रियदर्शन की हॉरर थ्रिलर ‘भूत बंगला’, ‘कन्नप्पा’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे।

साल 2008 में रिलीज हुई थी अक्षय कुमार की मूवी ‘सिंह इज किंग’

अक्षय कुमार की साल 2008 में आई कॉमेडी फिल्म ‘सिंह इज किंग’ को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। इसमें कैटरीना कैफ, सोनू सूद, ओम पुरी, किरण खेर, नेहा धूपिया भी थे। आजकल सीक्वल का दौर है, ऐसे में फैंस इसके भी दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने एलान किया था कि वो जल्द ही सीक्वल बनाने जा रहे हैं, लेकिन इसमें अक्षय नहीं होंगे। इसमें अक्षय की जगह रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ को साइन करेंगे।

अब फिल्म को लेकर पिंकविला की रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक अक्षय का बैनर ‘सिंह इज किंग’ में 50 प्रतिशत आईपी रखता है, जिसका सीधा मतलब ये है कि फिल्म का अगला पार्ट अक्षय के कंसेंट के बिना नहीं बनाया जा सकता। किसी को भी अक्षय के बिना इस फिल्म को बनाने के लिए उनसे NOC चाहिए होगा। खबर ये भी है कि अक्षय इस फिल्म के राइट्स किसी और को देने के मूड में नहीं हैं। अक्षय एक शानदार कहानी की तलाश में हैं।