बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। अक्षय की फिल्में लगातार आती रहती हैं, जिससे उनके फैंस का दिल खुश रहता है। अक्षय अब एक और सौगात देने जा रहे हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ थिएटर्स में धूम मचाने को तैयार है। मूवी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने बुधवार (9 अप्रैल) को पास कर दिया है। अक्षय की फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला। माना जा रहा है कि फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के ग्राफिक चित्रण के कारण यह सर्टिफिकेट दिया गया है।
इसका मतलब है कि इस फिल्म को केवल 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दर्शक ही देख सकते हैं। इसके साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन में बदलाव के लिए कहा है। CBFC की वेबसाइट के अनुसार इस कोर्टरूम ड्रामा का रनटाइम यानी अवधि 135 मिनट और 6 सैकंड है। बता दें साल 2023 में आई अक्षय की फिल्म 'OMG 2' को सेंसर बोर्ड की तरफ से A प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था। इस फिल्म में यौन शिक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई थी।
फिल्म में साउथ इंडियन एक्टर आर माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। अक्षय जलियांवाला बाग का केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं। माधवन, अक्षय के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील नेविल मैककिनले का रोल प्ले करेंगे। अनन्या फिल्म में वकील दिलरीत कौर बनी हैं। अक्षय जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड के बाद ब्रिटिश रूल के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्म के ट्रेलर में जो चित्र दिखाए गए हैं वो किसी को भी विचलित कर सकते हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।
अक्षय कुमार को अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर आया बेहद पसंद, लिखा…
दिग्गज एक्टर अजय देवगन की आगामी मूवी ‘रेड 2’ का दमदार ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ। इसने फैंस के साथ सेलेब्स का भी ध्यान अपनी ओर खींचा। फिल्म एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर नजर आ रही है। इस बीच अजय के खास दोस्त माने जाने वाले अक्षय ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। अक्षय ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
अक्षय ने अनोखे अंदाज में ट्रेलर को सराहते हुए ट्वीट किया। अक्षय ने लिखा, “भाई क्या ट्रेलर है। उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी 75वीं रेड बॉक्स ऑफिस पर 75 हफ्ते चले। बहुत बहुत सारी गुड विशेज फिल्म के लिए अजय। रितेश देशमुख तुम्हें सूट करता है विलेन का रोल।” उल्लेखनीय है कि अक्षय और अजय ने लगभग एक समय 90 के दशक की शुरुआत में अपना करिअर शुरू किया था। दोनों ही तब से अपनी फिल्मों का जादू चला रहे हैं। पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी इस जोड़ी ने चमक बिखेरी थी।
‘रेड 2’ की बात करें तो इसमें इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बने अजय, रितेश की विलेन वाले किरदार के घर अपनी 75वीं रेड मारेंगे। एक्ट्रेस वाणी कपूर इसमें अजय की पत्नी के रूप में दिखेंगी। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई अजय की धांसू फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित थी। इस बार फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा राजकुमार गुप्ता के पास है। फिल्म 1 मई से सिनेमाघरों में दिखेगी।