अक्षय कुमार को याद आईं मां, ‘खिलाड़ी’ ने मानुषी के लिए कही यह बात, जानें-सूर्यवंशी की कमाई

बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों राम सेतु फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वे शूटिंग के बीच सह-कलाकार के साथ फोटो व वीडियो शेयर करते हैं। अब अक्षय ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें अक्षय कहीं खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके बाल हवा के कारण बिखरे हुए हैं। बैकग्राउंड में धार्मिक गाना नमस्तस्यै नमो नम: चल रहा है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘यूंही…आज मां बहुत याद आ रही है।’ इसके साथ अक्षय ने टूटे हुए दिल वाला इमोजी का इस्तेमाल किया हुआ है। अक्षय की मां अरुणा भाटिया का इसी वर्ष 8 सितंबर को निधन हो गया था।

तब अक्षय ने ट्वीट किया था, ‘वे मेरी ताकत थीं और आज उनके जाने से मैं टूट गया हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया हम सभी को छोड़कर चली गई हैं तथा दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिलेंगी।’ वर्ष 2015 में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने मां के साथ रिश्ते को लेकर बोला था-मेरे और मां के बीच एक प्यारा और मजबूत रिश्ता है। हमारे बीच कुछ नहीं आ सकता। चाहे हम कितने भी दूर हों, मगर दिल से हमेशा पास हैं। मैं उनके बगैर कुछ भी नहीं हूं।


पृथ्वीराज फिल्म में अक्षय के अपोजिट हैं मानुषी छिल्लर

अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज फिल्म में अपनी को-एक्टर मानुषी छिल्लर की जमकर तारीफ की है। वे यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि मानुषी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप कैसे छोड़ती हैं। मानुषी ने फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाई है। मानुषी ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। अक्षय ने कहा कि निस्संदेह मानुषी की प्रतिभा देखने लायक है। पृथ्वीराज पहली फिल्म होने के बावजूद वे इतनी सहज, इतनी जिज्ञासु और इतनी समर्पित थी कि उन्होंने पूरी टीम का दिल जीत लिया है।

हमारे डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सही संयोगिता पाई है क्योंकि मानुषी अपनी कृपा और अपने माता-पिता द्वारा दिए गए जीवन मूल्यों के माध्यम से भारतीय महिलाओं की भावना का प्रतीक हैं, जो अंदर से सुंदर हैं। मैं यह देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं कि मानुषी कैसे पहचान बनाती हैं और मुझे उम्मीद है कि सभी खुले हाथों से उनका स्वागत करेंगे। मुझे राजकुमारी संयोगिता के रूप में उनका परिचय देते हुए वास्तव में गर्व हो रहा है। यश राज फिल्म्स की पृथ्वीराज 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।

अक्षय-कैटरीना की सूर्यवंशी ने 12 दिन में कमाए...

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह डेढ़ साल से भी ज्यादा समय के बाद सिनेमाघरों में आई पहली बड़ी फिल्म है। शुरुआती तीन दिन में फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। हालांकि इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी। पहले सप्ताह में ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई सूर्यवंशी ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 6.83 करोड, शनिवार को 10.35 करोड़, रविवार को 13.39 करोड़, सोमवार को 4.50 करोड़ और मंगलवार को 3.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसका मतलब है कि 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 159.65 करोड़ रुपए हो गया है। जानकारों का मानना है कि चौथे सप्ताह तक इसकी कमाई 200 करोड़ तक पहुंच सकती है। अगले सप्ताह बंटी और बबली 2 जैसी बड़ी फिल्म रिलीज होगी, जिससे सूर्यवंशी के बिजनेस पर असर पड़ना तय है।