
अक्षय कुमार 30 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड का अहम हिस्सा बने हुए हैं। उन्हें बिजी रहना पसंद है और वे बिना किसी ब्रेक के लगातार फिल्में करते रहते हैं। ऐसे में अक्षय के फैंस हमेशा खुश रहते हैं क्योंकि उन्हें अपने फेवरेट हीरो को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलता रहता है। हालांकि कई बार उनकी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरतीं। फिलहाल उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसको भी वैसा रिस्पोंस नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इस बीच अक्षय ने जी म्यूजिक कंपनी के साथ एक इंटरव्यू में आलोचनाओं पर बात की।
जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्हें आलोचनाओं से दुख पहुंचता है तो उन्होंने कहा कि दर्शक ही मालिक हैं, क्योंकि वे पूरी चीज के लिए पैसे देते हैं। जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं, तो यह एक प्रेरणा होती है और जब वे आलोचना करते हैं तो मुझे भी सीखने को मिलता है। मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूं। अगर मुझे सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं उसे कभी नजरअंदाज नहीं करता। चाहे वह स्क्रिप्ट च्वाइस हो या रोल सलेक्शन। कई बार जब लोग कहते हैं, 'कुछ अलग करो।'
तो मैं अलग मूवी भी करने की कोशिश करता हूं। कभी-कभी आलोचना दुख देती है, लेकिन अगर यह दिल से की जाए है तो यह सिर्फ आपको बेहतर बनाती है। अक्षय ने अपने डर के बारे में भी बात की। अक्षय ने कहा कि हेलीकॉप्टर से गिरने के अलावा मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि जब मैं एक दिन उठूं और कोई मैसेज न मिले। उस दिन मुझे लगेगा कि मेरी बारी खत्म हो गई। अब मेरी जरूरत नहीं है।
मुझे लगता है कि यही कारण है कि मैं रुकना नहीं चाहता। मैं काम करते रहना चाहता हूं। यह एक छोटी सी जिंदगी है। मैं आराम करके अपनी जिंदगी को छोटा नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि यह बड़ी हो। मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा। सिंपल सी बात है कि मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक वे मुझे नीचे नहीं गिरा देते।
यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने ‘केसरी 2’ के लेखक पर आरोप लगाते हुए पेश किया सबूत‘केसरी 2’ मुसीबत में फंस गई है। मूवी पर फेमस यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने डायलॉग कॉपी करने का आरोप लगाया है। याह्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सबूत भी दिया है। याह्या ने कैप्शन में लिखा, ‘4 दिन पहले मैंने ‘केसरी 2’ की ये क्लिप दिखी। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मूवी में मेरी कविता का इस्तेमाल किया गया है, जो मैंने 5 साल पहले जलियांवाला बाग नाम से अनइरेजपोएट्री पर अपलोड की थी।
ईमानदारी से कहूं तो मूवी के डायलॉग सुनकर मुझे कॉपी पेस्ट वाली फील आई। हां ऐसा हो सकता है कि एक विषय पर ही किसी के ख्याल मिल सकते, लेकिन एक जैसी लाइंस होना संयोग से परे है। लेखक के तौर पर ये सबसे खराब काम है जब आप दूसरे की लाइंस कॉपी कर लें और उन्हें क्रेडिट ही ना दें। मुझे लगता है कि डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना ने यहां यही किया है। अगर आपको कभी मेरे काम से लगाव हुआ है, तो कृपया करण जौहर, करण त्यागी, धर्मा प्रोडक्शन और अनन्या पांडे को टैग करें ताकि यह उन तक पहुंचे।”
इसके बाद याह्या ने फिल्म की स्टार कास्ट को भी टैग किया। वीडियो में याह्या ने ऊपर की साइड अपनी कविता का वीडियो लगाया है और नीचे फिल्म के कॉपी किए डायलॉग का वीडियो लगाया है। फिल्म के डायलॉग याह्या की कविता से हुबहू मेल खा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है। अभी तक फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।