अक्षय भी हुए डीपफेक के शिकार, करते दिखे गेम एप्लीकेशन का प्रचार, इनके खिलाफ दर्ज कराई साइबर शिकायत

पिछले कुछ समय से कई फिल्मी सितारे डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुके हैं। सबसे पहले साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इसकी शिकार बनी थीं। इसके बाद तो कैटरीना कैफ, काजोल, नोरा फतेही सहित कई एक्ट्रेस और एक्टर के नाम इस लिस्ट में जुड़ गए। अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की इस टेक्नीक का शिकार एक्टर अक्षय कुमार भी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय को एक गेम एप्लिकेशन का प्रचार करते हुए दिखाया गया है।

सच्चाई ये है कि अक्षय कभी भी ऐसी किसी एक्टिविटी के प्रचार में शामिल नहीं हुए। वीडियो के सोर्स की जांच की जा रही है और झूठे विज्ञापन के लिए अक्षय की पहचान का दुरुपयोग करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस फर्जी वीडियो को बनाने और प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज की गई है। वीडियो में अक्षय कह हैं कि क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं।

यह दुनियाभर में लोकप्रिय स्लॉट है, जिसे हर कोई यहां खेलता है। हम कैसीनो के खिलाफ नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं। अक्षय के करीबी सूत्रों ने कहा कि वे अपनी पहचान का दुरुपयोग होने से बेहद परेशान हैं और उन्होंने अपनी टीम को उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का उपयोग करके इस मामले से निपटने का निर्देश दिया है। हाल ही एक्टर सोनू सूद और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कुछ ऐसे ही डीपफेक वीडियो के शिकार हो चुके हैं।

अक्षय ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ गाने का टीजर किया शेयर, इस दिन होगा रिलीज

अक्षय के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे इन दिनों ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले अक्षय का एक गाना 'शंभू' रिलीज होने जा रहा है। अक्षय ने आज शनिवार (3 फरवरी) को अपने नए गाने ‘शंभू’ की झलक दिखलाई है। खास बात यह है कि पिछले साल आई फिल्म ‘ओएमजी 2’ में महादेव का रोल करने वाले अक्षय एक बार फिर भगवान शंकर की तरह जटा बिखेरते दिखेंगे।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर किया है। वे शंकर भगवान की तरह तांडव कर रहे हैं। अक्षय ने लिखा, “जय महाकाल, 5 फरवरी को गाना रिलीज हो रहा है।” गाने को अक्षय ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंत्रोस संग गाया है। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य हैं। कंपोजर विक्रम मोंत्रोस हैं बोले अभिवन शेखर ने लिखे हैं।