अक्षय कुमार को अपनी गलती का हुआ अहसास, तंबाकू ब्रांड का एड करने पर मांगी माफी, फीस को लेकर कही ये बात

बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अक्षय ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए घोषणा की है कि वो अब तंबाकू से जुड़े ब्रांड विमल इलाइची के लिए विज्ञापन नहीं करेंगे। दरअसल, खिलाड़ी कुमार बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ विमल इलाइची से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन में नजर आए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी आलोचना की थी। विमल इलाइची एक ऐसा ब्रांड है जो तंबाकू उत्पाद भी बेचता है।

अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस का चैरिटी में दान करूंगा।

अक्षय कुमार ने विज्ञापन के आन एयर रहने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि विमल इलायची के साथ मेरी बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण ब्रांड जारी रख सकता है। लेकिन उन्होंने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनूंगा। बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और दुआओं को मांगता रहूंगा।

कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार का ये एड रिलीज हुआ है। जिसमें शाहरुख खान और अजय देवगन ने अक्षय कुमार का 'विमल यूनिवर्स' में वेलकम किया। जिसमें वो सभी विमल ब्रांड को सलामी देते हुए इलाइची का सेवन करते हैं। ऐसे में जब अक्षय ने तंबाकू ब्रांड के एड के लिए जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन के साथ हाथ मिलाया तो ऐसा करना फैंस को पसंद नहीं आया। अजय देवगन (Ajay Devgn) तो पहले से कई तंबाकू ब्रांड के एड्स में दिखे हैं। शाहरुख खान के ऐसे विज्ञापन करने पर भी इतना बवाल नहीं मचा। लेकिन खिलाड़ी कुमार के नजर आते ही लोगों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते है. ऐसे में अक्षय कुमार द्वारा तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करना फैंस को पसंद नहीं आया। साथ ही फैंस ने एक्टर के पुराने वीडियोज भी शेयर किए जहां वे शराब, सिगरेट जैसे हानिकारक प्रोड्क्टस से दूर रहने की बात करते दिखे। कई लोगों ने तो तीन बार पद्म श्री सम्मान पा चुके खिलाड़ी कुमार से अवॉर्ड वापस लौटने को भी कहा। खैर, काफी आलोचनाएं झेलने के बाद एक्टर का ये माफीनामा फैंस पर कितना असर डालता है ये तो आगे आने वाला समय ही बताएगा।