नागार्जुन के 62वें जन्मदिन पर फिल्म का पोस्टर रिलीज, कीं दो शादियां, जानें-सुपरस्टार की और भी बातें

साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन आज रविवार (29 अगस्त) को 62 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी आने वाली फिल्म के निर्माताओं ने इसके टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज किया है। एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर के होने के तौर पर निर्माताओं ने फिल्म को 'द घोस्ट इज बैक' टाइटल दिया है।

पोस्टर में नागार्जुन को एक गहन अवतार में दिखाया गया है। जैसे ही नागार्जुन तलवार से हमला करने के लिए सामने आते हैं, उनके दुश्मनों को झुकते हुए दिखाया गया है। फिल्म में काजल अग्रवाल एक भावपूर्ण भूमिका में हैं। गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन भी प्रमुख कलाकार के तौर पर नजर आएंगे, जो इन दिनों हैदराबाद में शूटिंग कर रहे है। श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट बैनर पर फिल्म का निर्माण नारायण दास के नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव और शरथ मरार कर रहे हैं।

तब्बू के साथ रहा अफेयर

नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यू किया था। इसके बाद वर्ष 1986 में तेलुगू फिल्म 'विक्रम' से बतौर हीरो एंट्री की। यह हिंदी मूवी 'हीरो' की रीमेक थी। वर्ष 1984 में नागार्जुन ने निर्माता डी. रामानयडू की बेटी लक्ष्मी दग्गुबत्ती से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम नागा चैतन्य है। लगभग 6 साल बाद नागार्जुन-लक्ष्मी का तलाक हो गया। नागार्जुन ने फिर अभिनेत्री अमला अक्किनेनी से शादी कर ली, दोनों का एक बेटा अखिल है, जिसका जन्म 1994 में हुआ। कहा जाता है कि नागार्जुन अभिनेत्री तब्बू से प्यार करते थे। नागार्जुन ने साल 1992 में खुदा गवाह से बॉलीवुड में कदम रखा था।


एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं नागार्जुन के पास

आज नागार्जुन की नेट वर्थ लगभग 850 करोड़ रुपए है। नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी (ए.एन.आर) तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का लिजेंड एक्टर थे। नागार्जुन अन्नपूर्णा स्टूडियो के मालिक हैं। ये स्टूडियो करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है। नागार्जुन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नागार्जुन एनएनएन रियलिटी इंटरप्राइजेज के फाउंडिंग पार्टनर भी हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों की फीस और कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए नागार्जुन की सालाना कमाई लगभग 30 करोड़ रुपए है। नागार्जुन के पास लक्जरी कारें रेंज रोवर इवोक्यू, ऑडी ए7, बीएमडब्लू 7 सीरीज और मर्सडीज एस क्लास हैं।