2 News : नागार्जुन के बेटे अखिल ने दिखाईं शादी की झलकियां, सलमान ने इस एक्ट्रेस को किया सपोर्ट तो लगने लगीं अटकलें

साउथ इंडियन सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और एक्टर अखिल अक्किनेनी ने कुछ दिनों पहले जैनब रावदजी के साथ एक निजी समारोह में शादी की थी। अखिल ने अब अपने चाहने वालों के लिए 22 दिनों के बाद शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। अखिल ने 6 जून को अपनी कई वर्षों से गर्लफ्रेंड रही जैनब के साथ विवाह किया था। अखिल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें दूल्हा-दुल्हन दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। ये जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं। फैंस इन पर भरपूर प्यार लुटाते हुए कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले बेटे की शादी के दिन ही नागार्जुन ने कई तस्वीरें शेयर की थीं।

अब अखिल ने भी अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। अखिल ने सुबह 3.30 बजे शुभ मुहूर्त पर अन्नापूर्णा स्टूडियोज में शादी की थी। उनकी शादी में परिवार और बहुत ही करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी में अखिल ने धोती कुर्ता, जबकि जैनब ने सफेद सिल्क साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने जेवर पहने थे। जैनब ने बालों में गजरा लगाया था। शादी के दिन दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे। अखिल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक फोटो में वे अपनी पत्नी को मंगलसूत्र बांधते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में अखिल पत्नी के साथ फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

एक तस्वीर में अखिल, जैनब के साथ बेहतरीन पोज दे रहे हैं। एक फोटो में न्यूली वेड कपल को नागार्जुन और उनकी वाइफ के साथ पोज देते देखा गया। अखिल ने कैप्शन में लिखा, “मेरा दिल आपसे अपनी लाइफ के सबसे अच्छे पल को शेयर करने का कर रहा है।” अखिल की पत्नी जैनब आर्टिस्ट हैं। वह बेहतरीन पेंटिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी। बता दें कि इससे पहले अखिल ने साल 2016 में बिजनेस टायकून जीवी कृष्णा रेड्डी को पोती श्रिया भूपाल से सगाई की थी। साल 2017 में दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन वो रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने की कोई वजह नहीं बताई गई थी। उल्लेखनीय है कि अखिल के बड़े भाई नागा चैतन्य ने पिछले साल एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी की थी।

सलमान खान ने यूलिया वंतूर के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

सुपरस्टार सलमान खान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस यूलिया वंतूर के बीच कई सालों से अफेयर की खबरें चल रही हैं। दोनों को कई बार साथ में इवेंट्स, पार्टियों और फैमिली फंक्शन्स में देखा गया है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया। इस बीच सलमान ने यूलिया का समर्थन करते हुए उनकी आने वाली इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। सलमान की इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सलमान ने इंस्टाग्राम पर 47 सैकंड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें यूलिया की शॉर्ट फिल्म की पहली झलक देखने को मिली। उन्होंने वीडियो के साथ पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं। बता दें ‘इकोज ऑफ अस’ यूलिया की पहली इंटरनेशनल फिल्म है, जिसे राजन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में यूलिया के साथ दीपक तिजोरी और स्पेनिश एक्ट्रेस एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज भी हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर यूलिया काफी उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि सलमान की तरफ से यूलिया के लिए इस तरह का खास सपोर्ट पहली बार नहीं है। पिछले साल भी उन्होंने यूलिया के जन्मदिन पर एक खास पार्टी रखी थी, जिसे फैन्स ने उनके रिश्ते की ओर एक बड़ा इशारा माना था।