55 साल के हुए अजय देवगन, पत्नी काजोल ने दिलचस्प अंदाज में दी बधाई, लिखा-केक के बारे में सोचते ही...

दिग्गज अभिनेता अजय देवगन आज मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय के लिए सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा दी गई बधाइयों और शुभकामनाओं की झड़ी लगी हुई है। ऐसे में भला उनकी पत्नी मशहूर एक्ट्रेल काजोल कैसे पीछे रह सकती थीं। काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए पति से जुड़ा एक दिलचस्प राज खोला है।

पोस्ट के साथ-साथ काजोल ने अपने पति की टांग खिंचाई की। काजोल ने अजय को शुभकामनाएं देते हुए उनकी एक तस्वीर एक्स (ट्विटर) पर शेयर की है। फोटो में अजय पूल के किनारे काला चश्मा लगाए पोज दे रहे हैं। काजोल ने कैप्शन में लिखा, “जब से मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने एक्साइटेड रहते हैं कि आप केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह उछल-कूद करने लगते हैं, ताली बजाते हैं और गोल-गोल घूम रहे होते हैं। मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं।”

बता दें अजय एक्टिंग की दुनिया में तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिव हैं। उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी का नमूना पेश किया है। अजय की फिल्म ‘शैतान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ‘मैदान’ भी रिलीज होने वाली है। इसके बाद वे ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

अजय ने खुद और अक्षय कुमार को लेकर खोला था यह राज

अजय 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली की पंजाबी फैमिली में जन्मे। वे अपने पिता दिवंगत वीरू देवगन के सपनों को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में आए। वीरू फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्शन डायरेक्टर्स में शुमार थे। अजय ने डायरेक्टर कुक्कू कोहली की फिल्म 'फूल और कांटे' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी एक फिल्म को प्रमोशन के दौरान अजय ने बताया कि आखिर क्यों वो सिर्फ एक जींस पहनकर कई फिल्मों की शूटिंग कर लिया करते थे।

अजय ने कहा था कि 90 के दशक में मैं और अक्षय एक साल में 10 फिल्में करते थे। पंजाबी होने की वजह से हम देसी खाना खाते और हमारा स्टेमिना भी काफी अच्छा था। शूटिंग के दौरान ज्याद समय बर्बाद न हो इसलिए एक ही जींस पहनकर अलग-अलग शूट पर चले जाते थे और सिर्फ शर्ट बदल लेते थे। शुरुआती करिअर में एक फिल्म के लिए लाखों की फीस लेने वाले अजय आज करीब 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अजय के पास सिर्फ मुंबई ही नहीं विदेश में भी कई लग्जरी घर हैं। अजय भारत के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने VFX स्टूडियो की शुरुआत की।