2 News : अजय की ‘दे दे प्यार दे 2’ अब इस दिन होगी रिलीज, मलाइका के रेस्टोरेंट में पहुंची खान फैमिली

अजय देवगन अपनी फिल्मों के कारण लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनकी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर अपडेट सामने आ रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। अब इसे देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। यह फिल्म पहले 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में पहुंचनी थी। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे अब अगले साल चिल्ड्रंस डे के दिन 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह घोषणा की है।

अजय की ही दूसरी फिल्म 'रेड 2' अब 1 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी। 'दे दे प्यार दे 2' में अजय की जोड़ी एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के साथ बनी है। अभिनेता आर माधवन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके डायरेक्टर अंशुल शर्मा हैं। इसे तरुण जैन और लव रंजन ने लिखा है। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की।

अजय की इस साल 4 और फिल्में ‘शैतान’, ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘नाम’ भी रिलीज हुई थी। ‘शैतान’ में भी उनके साथ माधवन थे और फिल्म ने शानदार बिजनेस किया था। शेष तीनों फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। ‘नाम’ तो ऐसी फिल्म थी जो करीब 15 साल पहले ही बन गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे रिलीज नहीं किया जा सका था। ‘नाम’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।

मलाइका अरोड़ा ने बांद्रा में शुरू किया है नया रेस्टोरेंट, अरबाज भी पहुंचे

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने नया रेस्टोरेंट शुरू किया है। इस मौके पर सलीम खान पूरे परिवार के साथ दिखे। मलाइका के नए रेस्टोरेंट में सलीम, सलमा खान, हेलन, सोहेल खान के बेटे निर्वान और अलवीरा अपने परिवार के साथ पहुंचीं। इनके अलावा मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी परिवार के साथ नजर आए। उन्होंने इस दौरान पैपराजी को पोज दिए। अलवीरा पति अतुल अग्निहोत्री और बेटे के साथ थीं।

ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हें एक साथ देख फैंस खुशी जता रहे हैं। मलाइका ने रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा में खोला है। एक यूजर ने लिखा, “खान परिवार सबसे बेस्ट परिवार है, जिस तरह से वे मलाइका को सपोर्ट करते हैं।” एक दूसरा लिखता है, “कितनी खुशी की बात है एक औरत के लिए कि तलाक के बाद भी वो परिवार उनका साथ देते हैं हर काम में, हर मुसीबत में साथ खड़े नजर आते हैं।”

एक ने लिखा, “इसे कहते हैं सपोर्टिव फैमिली, हर कदम पर साथ।” उल्लेखनीय है कि सितंबर में जब मलाइका के पिता अनिल मेहता का निधन हुआ तब अरबाज सबसे पहले वहां पहुंचे थे। इसके बाद पूरा खान परिवार अभिनेत्री के साथ नजर आया। मलाइका और अरबाज का साल 2017 में तलाक हो गया था। उनके एक बेटा अरहान है। अरबाज ने पिछले साल दिसंबर में शूरा खान के साथ दूसरी शादी की थी।