2 News : ऐश्वर्या ने नील के साथ रिश्ते को लेकर शेयर की पोस्ट, अर्जुन को मलाइका और अंशुला ने ऐसे किया विश

एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ साथ काम किया था। इसके बाद लोगों ने उन पर भरपूर प्यार लुटाया। शो के दौरान ही नील और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात हुई थी, सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने सगाई करके लोगों को चौंका दिया और फिर शादी कर ली। इस जोड़ी की शादी को तीन साल हो चुके हैं। दोनों को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि कपल अलग हो चुका है और तलाक लेने वाला है। अब इन खबरों पर ऐश्वर्या ने रिएक्शन देते हुए नाराजगी जताई है।

ऐश्वर्या ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, “मैं लंबे समय से चुप रही हूं। कमजोर होने की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं अपनी शांति की रक्षा कर रही थी। लेकिन कुछ लोग अब भी वो बातें लिख रहे हैं जो मैंने कभी नहीं कहीं, ऐसे किस्से बना रहे हैं जिनका मैंने कभी सपोर्ट नहीं किया और मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं अपनी पब्लिसिटी के लिए-बिना किसी फैक्ट या जिम्मेदारी के। ये बहुत दुखद है। साफ कर दूं : मैंने कोई इंटरव्यू, बयान या रिकॉर्डिंग नहीं दी है। अगर आपके पास कोई असली सबूत है-कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो जिसमें मैं ये बातें कह रही हूं तो दिखाइए।

अगर नहीं है, तो मेरे नाम पर खबरें फैलाना बंद कीजिए। मेरी जिंदगी आपका कंटेंट नहीं है। मेरी चुप्पी आपकी इजाजत नहीं है। कृपया याद रखें : सिर्फ इसलिए कि कोई चुप है, इसका मतलब ये नहीं कि उसके पास कहने को कुछ नहीं है। इसका मतलब है कि वो शोर के बजाय सम्मान को चुन रहा है।” उल्लेखनीय है कि नील और ऐश्वर्या साथ में ‘बिग बॉस 17’ में भी नजर आए थे। वहां नील तो ऐश्वर्या को बहुत प्यार दिखाते थे लेकिन वह कई बार उन पर भड़कती हुई नजर आई थीं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद से लगातार उनके मनमुटाव की खबरें आ रही थीं।

करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

अभिनेता अर्जुन कपूर आज 26 जून को 40 साल के हो गए हैं। उनके लिए बधाइयों का सिलसिला जारी है। उन्हें करण जौहर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। अब इस लिस्ट में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का नाम भी जुड़ गया है। मलाइका ने अर्जुन को इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेहद प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया। मलाइका ने एक क्यूट बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्जुन सफेद शर्ट और काली पैंट में नजर आ रहे हैं।

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अर्जुन।” साथ में एक सफेद दिल और शैम्पेन ग्लास इमोजी भी जोड़ी। बता दें मलाइका और अर्जुन ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था और करीब 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। पिछले साल दोनों अलग हो गए। इससे पहले मलाइका ने अभिनेता अरबाज खान के साथ साल 1998 में शादी की थी। दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद भी दोनों मिलकर बेटे अरहान की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। इस बीच अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। अंशुला ने अपने भाई के साथ दो फोटो शेयर की हैं।

अंशुला ने लिखा, “उस शख्स को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जो तब से मेरा है, जब मैं ये भी नहीं जानती थी कि ‘मेरा’ का क्या मतलब होता है? @arjunkapoor- हमेशा मेरा, मेरी शांति और प्यार। आप अपने पास सभी को लेकर चलते हैं। आपकी हिम्मत, प्यार और वफादारी कमाल की है। मुझे उम्मीद है कि ये साल आपके लिए सभी जगहों से सॉफ्टनेस लाएगा और उन जगहों पर शांति जो आपको दर्द देती हैं। ये साल आपको एक नई राह पर आगे बढ़ने में मदद करेंगी।”