पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पनामा पेपर्स लीक मामले में पूछताछ की। ऐश्वर्या से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की गई। ईडी ने ऐश्वर्या के जवाब दर्ज किए। इस पूछताछ के बाद ऐश्वर्या ने अब सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की है। आज गुरुवार (23 दिसंबर) को उनके माता-पिता की शादी की 52वीं सालगिरह है। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर मम्मी-पापा की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया।
ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा-हैप्पी एनिवर्सरी डियरेस्ट। डार्लिंग मॉमी, डोडा डैडीअजा। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐश्वर्या की मां वृंदा और दिवंगत पिता कृष्णराज राय की यह पुरानी तस्वीर है, जिसे एक्ट्रेस ने रीपोस्ट किया है। ऐश्वर्या के पिता का वर्ष 2017 में निधन हो गया था। ऐश्वर्या अक्सर पेरेंट्स की फोटो शेयर करती हैं। नवंबर में पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने उनकी एक फोटो शेयर की थी।
कोरोना से रिकवर हो रही हैं करीना कपूर खान
एक्ट्रेस करीना
कपूर खान अब धीरे-धीरे कोरोना से रिकवरी कर रही हैं। क्वारंटीन में रहते
हुए करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है।
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश
कर रही हूं कि हम कोविड के समय में हैं या नहीं ... वैसे भी, दिन 12 ...
जाने के लिए दो दिन ... सभी सुरक्षित रहें। नोट शेयर करने के बाद करीना ने
बिंदास लुक शेयर किया।
अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए करीना ने
कैप्शन में लिखा, पायजामा, लिपस्टिक और एक पाउट ... काफी अच्छा तालमेल ...
इसे आजमाएं।” फोटो में करीना रेड लिपस्टिक, खुले बाल और यलो एंड वाइट
नाइटसूट में पोज देती दिख रही हैं। गौरतलब है कि करीना एक पार्टी के बाद
कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं, जिसके बाद से वे सेल्फ क्वारंटीन में हैं। हाल
ही में करीना ने बेटे तैमूर के जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया था। साथ ही
इससे पहले पति सैफ अली खान की तस्वीर अपने कमरे की बालकनी से शेयर की थी।