परदे पर होगी पठान के Jim की वापसी! YRF ला रहा जॉन अब्राहम के किरदार पर स्पिन-ऑफ, 'वॉर 2' और 'अल्फा' के बाद होगी शुरुआत

YRF स्पाई यूनिवर्स की लोकप्रियता अब नए मुकाम पर पहुंच गई है। 'एक था टाइगर', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब यह यूनिवर्स और बड़ा होने जा रहा है। जहां 2025 में 'वॉर 2' और 'अल्फा' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी, वहीं अब यशराज फिल्म्स जॉन अब्राहम के मशहूर किरदार ‘जिम’ पर आधारित एक स्पिन-ऑफ फिल्म की तैयारी कर रहा है।

जिम की होगी अपनी फिल्म, ‘पठान’ से पहले की कहानी होगी उजागर

सूत्रों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा और लेखक श्रीधर राघवन ने मिलकर 'जिम' के किरदार की एक ठोस बैकस्टोरी पर आधारित फिल्म का प्लॉट तैयार किया है। यह फिल्म 'पठान' के पहले की कहानी बताएगी, जिसमें जिम एक भारतीय खुफिया एजेंसी का सर्वश्रेष्ठ एजेंट होता है। यह फिल्म उसके एजेंट से खलनायक बनने के सफर को दिखाएगी और यही इसकी यूएसपी होगी।

कैमियो से भरपूर होगा जिम का प्रीक्वल


फिल्म में स्पाई यूनिवर्स की बाकी फिल्मों के किरदारों के कैमियो भी होंगे, जिससे यह पूरे यूनिवर्स से गहराई से जुड़ सकेगी। इससे दर्शकों को 'पठान', 'टाइगर', 'कबीर' और 'अल्फा' जैसे किरदारों की मौजूदगी फिर देखने को मिलेगी, जो फैंस के लिए बेहद उत्साहजनक होगा।

2026 में शुरू होगी शूटिंग, 2027 में रिलीज की योजना

अगर सबकुछ योजना के अनुसार रहा तो फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य में शुरू होगी और यह 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। जॉन अब्राहम भी इस किरदार को फिर से निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

वॉर 2 और अल्फा की सफलता पर निर्भर करेगा प्रोजेक्ट का भविष्य

फिलहाल जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी के साथ राकेश मारिया की बायोपिक में व्यस्त हैं, जिसके बाद वह महावीर जैन और अभिषेक शर्मा की सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे। इसके बाद वह 'जिम' की तैयारी शुरू करेंगे, हालांकि फिल्म का निर्माण 'वॉर 2' और 'अल्फा' की बॉक्स ऑफिस सफलता पर काफी हद तक निर्भर करेगा।