भारी आलोचनाओं के बाद मोहनलाल ने AMMA के प्रेसीडेंट पद से दिया इस्तीफा, केरल सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं और निर्देशकों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। पहले एक्टर सिद्दीकी और निर्देशक रंजीत ने फिल्म बॉडी से इस्ताफा दिया था। वहीं अब मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है।

मोहनलाल के साथ-साथ दूसरे मेंबर्स ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसके बाद कमिटी भंग हो गई है। आईई के मुताबिक एक्टर शम्मी थिलाकन ने हेमा कमिटी रिपोर्ट में आरोपियों को लेकर कुछ ना बोलने के मामले में मोहनलाल की चुप्पी पर निशाना साधा था। शम्मी ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि मोहनलाल ने रिस्पॉन्स देने की काबिलियत खो दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो भारी आलोचना के बाद मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के प्रेसिडेंट पद से अपना इस्तीफा दे दिया। बता दें कि इससे पहले निर्देशक रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी का प्रेसिडेंट पद छोड़ा था। एक बंगाली एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर उनके साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।

वहीं सिद्दीकी ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सिक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया था। एक्टर के खिलाफ एक फीमेल एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए थे। जिसके बाद सिद्दीकी ने पद छोड़ना का फैसला लिया था।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आई इस उथल-पुथल को लेकर केरल सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सीनियर पुलिस अफसरों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई और फीमेल एक्टर्स पर हुए अत्याचारों की जांच के लिए सात सदस्यीय एक स्पेशल टीम बनाने का फैसला किया।