नहीं रहीं मशहूर एक्ट्रेस आर. सुब्बालक्ष्मी, फिल्मों में दादी के रूप में थीं लोकप्रिय, सुशांत के साथ भी किया था काम

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर मिली है। मलयालम (Malayalam) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आर. सुब्बालक्ष्मी का गुरुवार रात निधन हो गया। वे 87 साल की थीं। उन्होंने तिरुवनंतपुरम (केरल) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। सुब्बालक्ष्मी संगीतकार और चित्रकार भी थीं। वह दक्षिण भारत से ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की पहली महिला संगीतकार थीं। उन्होंने साल 1951 से रेडियो के साथ काम किया था।

एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले वह जवाहर बालाभवन में संगीत और नृत्य प्रशिक्षक थीं। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाया। सुब्बालक्ष्मी को लोग ‘नंदनम’, ‘कल्याणरमन’ और ‘पांडिप्पा’ जैसी फिल्मों की वजह से याद रखते हैं। वह अक्सर दादी के रोल में दिखती थीं। सुब्बालक्ष्मी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ में भी काम किया था। वे सुशांत की दादी के किरदार में नजर आई थीं।

उन्होंने न सिर्फ मलयालम बल्कि तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और संस्कृत फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाई है। उन्होंने इंग्लिश फिल्म ‘इन द नेम ऑफ गॉड’ में भी काम किया था। सुब्बालक्ष्मी ने ‘सीता कल्याणम’, ‘ओरु पेन्निंटे कथा’ सहित अन्य भाषाओं में 65 से अधिक धारावाहिकों में भी अभिनय किया था। उन्होंने कई संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वे एक डबिंग कलाकार भी थीं और कुछ टेलीफिल्मों और एल्बमों में भी काम किया।

सुब्बालक्ष्मी को एक्टर दिलीप और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, पोती ने ऐसे किया याद

सुब्बालक्ष्मी के निधन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। मलयालम फिल्म एक्टर दिलीप ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर सुब्बालक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्यारी दादी मां को श्रद्धांजलि।” केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी सुब्बालक्ष्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बता दें कि सुब्बालक्ष्मी की शादी दिवंगत कल्याणकृष्णन से हुई थी। वह अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गईं। उनकी छोटी बेटी थारा कल्याण भी मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हैं। उनकी पोती सौभाग्य वेंकटेश ने उनके निधन के बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा-“मैंने उन्हें खो दिया। मेरी ताकत और प्यार के 30 साल। मेरी अम्माम्मा, मेरी सुब्बू, मेरी बच्ची। प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”