एक्टर अपनी फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और फिल्मांकन करते समय
अधिकतर स्टंट्स खुद परफॉर्म करते हैं। फाइटिंग सीन के दौरान और मारपीट
के सीन के दौरान कई बार ऐसा होता है कि जोश जोश में छोटी मोटी चोट तो अक्सर
लग जाती है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ कि ये चोट गंभीर हो गई और एक्टर्स
की जान पर बन आयी। पढ़िए आज इनके बारे में :
अमिताभ बच्चन
फिल्म ` कुली ` के दौरान लगी चोट इतनी
गंभीर थी के अमिताभ को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इस चोट के
कारण उनकी जान पर बन आयी थी काफी सारा खून उनको चढ़ाना पड़ा था। पूरा देश
उनके लिए दुआएं कर रहा था।
जॉन अब्राहम
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन को घुटने
में काफी गम्भीर चोट लगी। ये चोट इतनी गहरी थी की जॉन को सर्जरी करवानी
पड़ी और उसके बावजूद रोज ३-४ घण्टे की फ़िजिओथेरपी भी लेनी पड़ती थी।
अक्षय कुमार
खिलाडी कुमार अपने स्टंट्स के लिए मशहूर हैं और कई बार चोट
खा चुके हैं। सिंह इज़ ब्लिंग के गाने ` तुंग तुंग ...` में एक स्टंट
के दौरान अक्षय अपना एक पांव जला चुके हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक की चोट भी काफी गंभीर थी जो उन्हें सर में लगी थी। `
अग्निपथ ` और ` बेन्ग बेन्ग ` के दौरान उन्हें सर में चोट लगी जिसके बाद
उन्हने MRI करवाना पड़ा और कुछ दिन काम छोड़कर आराम भी करना पड़ा।
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को भी अपने करियर में कई बार
चोटों से जूझना पड़ा है। फिल्म ` दूल्हा मिल गया ` के दौरान भी उन्हें कंधे
में गंभीर चोट आयी। इसके अलावा भी उन्हें रीढ़ की हड्डी में, हाथ में और
गर्दन में कई बार चोट लग चुकी हैं।