दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन, 47 साल के करिअर में जीते हैं कई अवार्ड

ऑस्कर नॉमिनेटेड ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। वे 75 साल के थे। फैमिली के एजेंट की ओर से जारी बयान के जरिए टॉम विल्किंसन के निधन की जानकारी दी गई है। स्टेटमेंट में कहा गया,“बड़े दुख के साथ टॉम विल्किंसन का परिवार यह घोषणा कर रहा है कि 30 दिसंबर को घर पर उनका अचानक निधन हो गया। उनकी पत्नी और परिवार उनके साथ थे।” हालांकि विल्किंसन के निधन के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

विल्किंसन दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं, हालांकि वे इस अवार्ड को जीत नहीं पाए। विल्किंसन 'द फुल मोंटी', 'माइकल क्लेटन' और 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' में भूमिका के लिए जाने जाते हैं। विल्किंसन को साल 2001 में ‘इन द बेडरूम’ में उनके काम के लिए बेस्ट एक्टर अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा साल 2007 में आई कानूनी थ्रिलर ‘माइकल क्लेटन’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें जॉर्ज क्लूनी भी थे।

उन्हें 'द फुल मोंटी' में पूर्व स्टील मिल फोरमैन गेराल्ड कूपर के रोल के लिए काफी तारीफ मिली। इसकी कहानी बेरोजगार स्टील श्रमिकों के एक समूह पर बेस्ड थी। विल्किंसन को फिल्ममेकर ज्यादातर अमेरिकी राजनीतिक हस्तियों की भूमिका निभाने के लिए चुनते थे। 'द केनेडीज' फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के पिता के रोल के लिए उनका नाम एमी पुरस्कार के लिए भेजा गया था।

हॉलीवुड के इन सितारों ने टॉम विल्किंसन को दी भावभिनी श्रद्धांजलि

अपने 47 साल के करिअर में बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब जैसे अवार्ड्स अपने नाम कर चुके विल्किंसन का जन्म साल 1948 में उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्कशायर में हुआ था। उन्होंने बचपन का कुछ हिस्सा कनाडा में बिताया। वे 1970 के दशक में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में दिखे। विल्किंसन ने ‘रश ऑवर’ और ‘बैटमैन बिगिन्स’ से लेकर ‘शेक्सपियर इन लव’, ‘एटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड’ और ‘वाल्किरी’ तक दर्जनों अन्य टीवी नाटकों और फिल्मों में काम किया।

बात करें पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने एक्ट्रेस डायना हार्डकैसल से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। टॉम के निधन से हॉलीवुड को गहरा झटका लगा है। कई हॉलीवुड सेलेब्स ने टॉम के निधन पर दुख जताया है। ‘डेड इन ए वीक’ में विल्किंसन के साथ काम कर चुके एन्यूरिन बरनार्ड ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “टॉम विल्किंसन के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है।

उन्हें जानने और उनके साथ काम करते हुए मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे शानदार लीजेंड्स में से एक, जिसे हम अलविदा कहते हैं। अभी के लिए अलविदा टॉम।” एन्यूरिन के अलावा रिचर्ड रोपर, फिल्ममेकर स्कॉट डेरिकसन और गैरेट हेडलंड समेत कई सितारों ने शोक जताया है।