
बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन अब साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इस खास मौके पर उनके पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बेटे के नए सफर की शुभकामनाएं दी हैं। 'रिफ्यूजी' से शुरुआत करने वाले जूनियर बच्चन अब शनमुख गौतम घंटासला की निर्देशित फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी पारी शुरू करेंगे।
25 साल का लंबा सफर और अब एक नई शुरुआतसाल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिषेक बच्चन 30 जून 2025 को अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गुरु, धूम सीरीज़, सरकार, दोस्ताना, दसवीं और घूमर जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीता।
अब वह बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हो गए हैं जो पैन-इंडिया की ओर बढ़ते हुए साउथ सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं।
अमिताभ बच्चन का भावुक ट्वीटअमिताभ बच्चन ने अपने बेटे के इस नए पड़ाव को लेकर ट्विटर पर लिखा, निरंतर प्रयास, निरंतर निष्ठा, सदा निरंतर अभ्यास, निरंतर सफलता, यही है जीवन का सार। मेरा आशीर्वाद और प्यार तुम्हारी लगन के साथ है। तुम्हारी सराहना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लव यू और मेरा आशीर्वाद।
बिग बी का यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और फैंस भी अभिषेक को साउथ डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
साउथ फिल्म में निभाएंगे गहरा किरदारशानमुख गौतम घंटासला की यह पहली निर्देशित फिल्म होगी, जिनका नाम अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जुड़ा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक पीड़ित कसाई का किरदार निभाएंगे, जो इमोशनली और ड्रैमेटिकली काफी गहन होगा। फिल्म को लेकर पहले से ही इंडस्ट्री में उत्सुकता बनी हुई है।
अभिषेक की फिल्मोग्राफी की झलकअपने 25 सालों के करियर में अभिषेक ने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं:
गुरु
धूम सीरीज़
बंटी और बबली
सरकार
कभी अलविदा ना कहना
दसवीं
द बिग बुल
घूमर
आई वांट टू टॉक
हाउसफुल 3 और
हाउसफुल 5
मौजूदा प्रोजेक्ट्स में व्यस्तअभिषेक इस समय शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह कालीधारी लापता नामक फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं।
साउथ सिनेमा में उनकी यह नई शुरुआत न केवल उनकी प्रतिभा के विस्तार की ओर संकेत करती है, बल्कि यह बताती है कि पैन इंडिया सिनेमा का युग अब हर अभिनेता के लिए खुला है।
अभिषेक बच्चन की साउथ एंट्री उनके करियर का एक नया और साहसिक अध्याय साबित हो सकता है। जहां एक ओर उन्होंने बॉलीवुड में दो दशकों से अधिक समय तक विविध भूमिकाओं में काम किया है, वहीं अब वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी अभिनय क्षमता का जादू बिखेरने को तैयार हैं। फैंस को अब उनकी इस नई पारी से बड़ी उम्मीदें हैं।