2 News : कास्टिंग काउच का शिकार हो पानीपत लौट गया था यह एक्टर, पत्नी सुनीता ने दी गोविंदा की हेल्थ अपडेट

एक्टर अभय वर्मा और शरवरी वाघ की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने कमाल कर दिया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इस फिल्म की बदौलत अभय (26) को खास पहचान मिल गई है और अब उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। अभय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद किया, जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में अभय ने बताया कि उनके करिअर की शुरुआत में, उन्होंने पहली बार किसी को ना कहा था।

उन्होंने कहा कि मैं कभी उस प्वाइंट तक नहीं पहुंचा था जहां मुझे किसी को ना कहना पड़े। दरअसल एक बार ऐसा हुआ था। मेरी मुंबई में पहली मीटिंग बहुत आदर्श मीटिंग नहीं थी। लोगों को जीवन से अलग-अलग चीजें चाहिए। मैंने अपने मूल्यों से समझौता करने से इनकार कर दिया था। इस घटना के बाद मैं अपने घर पानीपत (हरियाणा) लौट गया। उस वक्त मैं इतना भोला था कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। एक बार ऐसा हुआ और बाद में मैंने कहा कि मैं अपने टीवी का रिमोट दूसरे लोगों को खेलने और चैनल बदलने के लिए क्यों दूं।

वो मेरा जीवन है और वो मेरा लक्ष्य है। मैं पानीपत गया और अपने सपनों को कुचल दिया, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दे सकता था। इसके बाद मैं एक बदले हुए व्यक्ति की ताकत के साथ वापस आया। मैंने खुद से कहा कि ये मरी जर्नी है और किसी को हक नहीं है आपको आपकी जर्नी बताने का। अभय ने पिछले साल ‘सफेद’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें अभय ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।

सुनीता आहूजा ने कहा, मैं फैंस से यही कहना चाहती हूं कि...

एक्टर और राजनेता गोविंदा को मंगलवार (1 अक्टूबर) की सुबह खुद की ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। गोविंदा जुहू वाले घर पर थे। उन्हें एक कार्यक्रम के लिए कोलकाता जाना था। इस दौरान वे 20 साल पुरानी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। वे उसे लॉकर में रख ही रहे थे कि अचानक से गन हाथ से छूट गई और गिरते वक्त उनके पैर पर गोली चल गई। इसके बाद गोविंदा को क्रिटीकेयर एशिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अब इस हादसे के बाद पहली बार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब वह कैसे हैं। सुनीता ने कहा कि अब सर की तबीयत ठीक है। उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट करेंगे। कल से बहुत बेहतर हैं। उम्मीद है कि कल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे। सभी फैंस और लोगों के आशीर्वाद से वे एकदम ठीक हो गए। हर जगह प्रार्थना और पूजा चल रही है। मैं फैंस से यही कहना चाहती हूं कि आप लोग पैनिक मत कीजिए।

सर ठीक हैं। वह जल्द ही पहले की तरह डांस वगैरह करने लगेंगे। इससे पहले अस्पताल के डॉक्टर अग्रवाल ने भी बयान दिया था कि गोविंदा की हालत स्थिर है। उन्हें 1-2 दिन में छुट्टी मिल जाएगी। बता दें मंगलवार को गोविंदा से मिलने के लिए उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह, उनके भाई कीर्ति कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, डेविड धवन सहित कई हस्तियां पहुंची थीं।