सनी और बॉबी देओल के चचेरे भाई एक्टर अभय देओल (48) ने अपने करिअर की शुरुआत साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोचा ना था’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘आइशा’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। अब वे गुजरे जमाने की दो दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और जीनत अमान के साथ अपनी आगामी फिल्म 'बन टिक्की' लेकर आ रहे हैं। अभय फिलहाल अपने एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं।
अभय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे शीशे में खुद को किस करते हुए नजर आए। अभय ने ये फोटोशूट 'द डर्टी मैगजीन' के लिए कराया है। इसको दिए इंटरव्यू में अभय ने अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर खुलकर बात की। अभय ने कहा कि वेस्टर्न कल्चर काफी अलग है और सेक्सुएलिटी को उनके जज करने का तरीका मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। यहां लोगों के देखने का नजरिया बहुत ज्यादा अलग है। यह हम सभी को पहचानता है।
मैं खुद को परिभाषित नहीं करता, और यह विवादित लग सकता है लेकिन मेरे लिए यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं सेक्सुएलिटी को डिफाइन कर सकता हूं। मैं नहीं बता सकता हूं कि मैं लड़कियों के प्रति आकर्षित हूं या फिर लड़कों के प्रति। ये शायद लोगों को सुनने में पसंद ना आए लेकिन ये सच है। मैंने अपनी जिंदगी में हर तरीके का अनुभव लिया है। मैं नहीं जानता कि इसे कैसे कहना चाहिए लेकिन हम सभी के अंदर एक मैस्कुलिन साइड भी होता है और एक फेमिनिन साइड भी, और मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता।
मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि मेरे मामा शादी में आए : आरती सिंहटीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। आरती 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। दोनों ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी में आरती के मामा दिग्गज कॉमेडियन गोविंदा पुरानी सभी बातों को भुलाकर शामिल हुए और कपल को आशीर्वाद दिया। अब आरती ने पहली बार गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर खुलकर बात की है।
आरती हाल ही में एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान पारस ने जब शादी में गोविंदा के शामिल होने को लेकर सवाल किया तो इस पर आरती ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि मेरे मामा आए। वो भले ही थोड़े वक्त के लिए आए, लेकिन वो आए मेरे लिए ये बड़ी बात थी। क्योंकि लंबे समय के बाद हम सब मिले। जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मैं बहुत खुश हो गई। मेरा उनसे कभी कुछ नहीं रहा।
मैं मामा से बहुत प्यार करती हूं और मैं हमेशा सबको बताती थी कि उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। इसलिए मैं कभी भाई और उनके बीच के झगड़े में शामिल नहीं थी। जो कुछ भी हुआ मैं उसका कभी हिस्सा नहीं थी। लेकिन मैं खुश हूं कि वो शादी के लिए आए। उल्लेखनीय है कि गोविंदा और कृष्णा के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो कृष्णा ने पिछले 8 साल से मामा से बात नहीं की थी।