2 News : BB 18 में धमाल मचाएंगे अब्दु रोजिक, इस फिल्म के फ्लॉप होने से डिप्रेशन में चले गए थे फरहान

सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दु रोजिक 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि किन्हीं कारणों से फिलहाल इसे टाल दिया है। कहा जा रहा था कि सुपरस्टार सलमान खान भी उनकी शादी अटैंड करेंगे। फिलहाल अब्दु से जुड़ी खबर ये है कि वे एक बार फिर से टीवी की दुनिया के सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस’ में धमाल मचाने आ रहे हैं।

अब्दु ने ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान 'BB 18' में आने की बात जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं 'बिग बॉस 18' में नए रोल के साथ कदम रखने के लिए तैयार हूं। 'बिग बॉस 16' में मेरा सफर काफी खूबसूरत रहा और मैं अपनी ऊर्जा और पैशन को फिर से शो में लाने के लिए बेताब हूं। मैं उन सरप्राइज और दिलचस्प पलों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जिनकी हमने प्लानिंग की है।

यह सीजन रोमांच से भरपूर होने वाला है और मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ ऐसा खास लेकर आऊंगा जो दर्शकों को पसंद आएगा। अब्दु ने ये साफ कर दिया है कि वे शो में कंटेस्टेंट के बजाय कुछ एपिसोड होस्ट करते दिखाई देंगे। वे इसका हिस्सा बनने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। अब्दु का कहना है कि वे अपनी भाषा और बात करने के तरीके पर ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, जिससे दर्शक उनसे जुड़ सकें और वे उनका मनोरंजन कर सकें। 'BB 18' में आना उनके लिए घर वापसी जैसा है।

साल 2004 में आई फिल्म ‘लक्ष्य’ से फरहान अख्तर को थी काफी उम्मीदें

डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'लक्ष्य' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, जिसके चलते वे डिप्रेशन में चले गए थे। अब फरहान ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर खुलकर बात की। राज शमानी के साथ बातचीत में फरहान ने कहा कि ‘लक्ष्य’ नहीं चली तो मेरा दिल टूट गया। मैंने इसे बनाने में बहुत मेहनत की थी, जितनी आज तक कभी किसी के लिए नहीं की। बचपन से सुनते आ रहे हैं कि दिल से मेहनत करोगो तो फल जरूर मिलेगा।

'दिल चाहता है' के लिए कुछ नहीं किया, वो हिट हो गई। ऐसा हुआ कैसे, यही सोचकर मुझे डिप्रेशन हो गया। थेरेपी की मदद से करीब डेढ़ साल बाद मैं इससे उबर पाया। उस समय थेरेपी की कोई अवधारणा नहीं थी, इसलिए मैंने दोस्तों के साथ देहरादून की यात्राएं कीं और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का दौरा किया। बता दें कि इस साल ‘लक्ष्य’ के 20 साल पूरे होने पर फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

फरहान ने लगभग माइनस 8-9 डिग्री तापमान में लद्दाख में तंगलांगला दर्रे से 17582 फीट ऊपर इसकी शूटिंग की थी। 'लक्ष्य' एक वॉर ड्रामा फिल्म थी। इसे 50वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में 5 नामांकन मिले थे, जिनमें से इसने 2 पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करती है। बता दें फरहान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर लाइमलाइट में हैं।