आर्यन खान मामले में तापसी ने कही यह बात, सोनू सूद ने किया ट्वीट, काजोल की बहन तनीषा बोलीं...

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Drug Case) की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में उतरे। अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि यह पब्लिक फिगर होने का एक हिस्सा है। और यह हर पब्लिक फिगर के परिवार के साथ भार की तरह होता है। आप इसे पसंद करें या नहीं। एक स्टार स्टेटस को एंजॉय करने के साथ इसका एक निगेटिव पहलू है।

आप एक बड़े स्टार फैमिली से हैं तो इसके फायदों को एंजॉय करते हैं ना? तो इसका एक नेगेटिव पक्ष भी हैं आखिर में इसका सामना आपको करना है। आप इस तरह की चीजों का सामना करने के लिए आधिकारिक तौर पर तैयार हैं, आपको पता है कि असल में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश का जो कानून है, वे इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए तैयार हैं। लोग कुछ भी कहते रहते हैं आप जानते ही हैं। आज वे कुछ कह रहे हैं, कल कुछ और कहेंगे और परसों कुछ और कहेंगे। यह महत्वपूर्ण नहीं है।

कल फिर नई सुबह होगी, बस हौंसला बुलंद रखना : सोनू

कोर्ट ने शुक्रवार को आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया गया। इस बीच कोरोनाकाल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद ने भी ट्वीट किया- 'कानून अपना समय लेगा। लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा। कल फिर एक नई सुबह होगी, बस हौंसला बुलंद रखना।’ सोनू ने अपने ट्वीट में आर्यन के नाम का जिक्र नहीं किया है, पर उनके ट्वीट से इसी बात का अंदाजा लगाया जा रहा है। पिछले दिनों सोनू पर भी इनकम टैक्स चोरी का आरोप लगा था। वे भी कानूनी पचड़े में फंसे थे। सोनू और शाहरुख ने 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर मूवी में काम किया था।

बॉलीवुड को छोड़ देना चाहिए मुंबई : तनीषा

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से चल रही उथल-पुथल के बीच काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का मानना है कि बॉलीवुड को मुंबई छोड़ देना चाहिए। तनीषा ने ट्वीट किया-बॉलीवुड को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए। मुंबई से बाहर चले जाना चाहिए। कोई भी राज्य, जो हमें सपोर्ट करेगा, उस तक पहुंचना चाहिए और आइए सब चलकर वहीं काम करते हैं, ताकि एक्टर और प्रोड्यूसर सुरक्षित रहें। हमें टैक्स का लाभ दीजिए ताकि हम आगे बढ़ सकें, फल-फूल सकें और गैरजरूरी प्रताड़ना से हमारी रक्षा हो सके। कॉमेडियन जॉनी लीवर ने भी शाहरुख के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर लगाकर स्ट्रॉन्ग बने रहने की इमोजी बनाकर सपोर्ट जाहिर किया। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इससे पहले रवीना टंडन, फरहा खान, पूजा भट्ट, रितिक रोशन, सुनील शेट्टी, सुजैन खान, नफीसा अली सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज शाहरुख-आर्यन का सपोर्ट कर चुके हैं।