बॉलिवुड ऐक्टर इमरान खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन इन दिनों फैन्स उनको खूब बधाइयां दे रहे हैं। ये बधाइयां किसी फिल्म रिलीज या कोई अवॉर्ड जीतने की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री बनने की हैं। जी हां. फैन्स इमरान खान को सफल नेता बताते हुए, उनके प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए बधाई वाले मेल भेज रहे हैं। दरहसल, पाकिस्तान में हाल ही में क्रिकेट के बाद राजनीति में प्रवेश करने वाले इमरान खान जल्द ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान में हुए इस राजनीतिक बदलाव का खामियाजा आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान को भुगतना पड़ रहा है।
आलम यह है कि पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए इमरान खान को लोगों ने बधाइयां भेज दी हैं। एक्टर इमरान खान 'जाने तू या जाने ना' और 'डेल्ही बैली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इमरान ने अपने साथ हुए इस वाकये का जिक्र खुद अपने इंस्टाग्राम पर किया है। इमरान खान ने एक ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'प्रिय प्रधानमंत्री इमरान खान साहिब, एक सफल नेता सही समय पर सही फैसला करता है। उसे सही दोस्तों और समर्थकों की पहचान होती है और वह भरोसेमंद लोगों की टीम बनाता है। मैं पहले दिन ही आपकी टीम जॉइन करना चाहता हूं।' इस स्क्रीनशॉट के साथ ऐक्टर इमरान खान ने कैप्शन लिखा है कि अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है और मैं इसी हफ्ते से नई नीतियां बनाना शुरू कर दूंगा। इस बारे में आप लोगों को जानकारी देता रहूंगा। बता दें कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्ता तहरीक ए इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। मंगलवार को संसदीय समिति ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में इमरान खान को आधिकारिक तौर पर नामित कर दिया है।