सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की कहानी और आमिर की एक्टिंग के हर ओर चर्चे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस करते हुए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। इस बीच आमिर से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है वो ये है कि वे अगस्त में होने वाले 16वें द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IIFM) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसमें आमिर तिरंगा भी फहराएंगे। इसके अलावा 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी निर्धारित है। फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने बताया कि फेस्टिवल में राष्ट्रीय ध्वज फहराना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और एकजुट करने वाला अनुभव है।
विदेशी धरती पर तिरंगा लहराते देखना भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच गर्व का क्षण है। आमिर खान के सिनेमाई नजरिए ने विश्व स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया, इस पल का नेतृत्व करेंगे, जो हमारे लिए सम्मान की बात है। आमिर की मौजूदगी भारतीय कहानियों की ताकत और आईआईएफएम के मूल्यों, समानता और विविधता में एकता को दिखाती है। आमिर के भारतीय सिनेमा में योगदान को एक स्पेशल सेक्शन के जरिए सम्मानित किया जाएगा। इस सेग्मेंट में चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें 'सितारे जमीन पर' भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित IIFM भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय फिल्म फेस्टिवल है, जो विविध और प्रभावशाली भारतीय कहानियों को प्रदर्शित करता है। इस बार महोत्सव में 75 फिल्में दिखाई जाएंगी, जो जेंडर, नस्ल, दिव्यांगता और महिला प्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर बनी हैं। फेस्टिवल में निर्माता प्रेम कपूर की 1971 की फिल्म ‘बदनाम बस्ती’ के रीस्टोर्ड वर्जन की स्क्रीनिंग होगी। इसे भारत की पहली समलैंगिक फिल्म माना जाता है। फेस्टिवल की शुरुआत अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम की बंगाली फिल्म ‘बक्शो बोंदी: शैडोबॉक्स’ से होगी।
बेंगलुरु के व्यवसायी यूसुफ शरीफ ने खरीदी थी अमिताभ-आमिर से रोल्स-रॉयस कारेंबेंगलुरु में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर दर्ज दो लग्जरी रोल्स-रॉयस कारों पर रोड टैक्स न चुकाने के लिए लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि इन कारों के वर्तमान मालिक अमिताभ या आमिर नहीं हैं। ये दोनों कारें फैंटम और घोस्ट, स्थानीय व्यवसायी और राजनेता यूसुफ शरीफ के पास हैं, जो 'KGF बाबू' के नाम से मशहूर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूसुफ ने कुछ साल पहले इन कारों को बॉलीवुड हस्तियों से खरीदा था, लेकिन इन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं किया।
रोल्स-रॉयस फैंटम अमिताभ और घोस्ट आमिर के नाम थी। फैंटम पर 18.53 लाख और घोस्ट पर 19.73 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यूसुफ कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के मूल निवासी हैं। उन्होंने 2021 के कर्नाटक विधान परिषद चुनाव में बेंगलुरु शहरी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से हिस्सा लिया था। उन्होंने चार साल पहले अपनी और अपने परिवार की 1744 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी। पहले स्क्रैप बेचने का काम करने वाले यूसुफ बाद में रियल एस्टेट में सक्रिय हुए।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अनुसार फैंटम साल 2021 से और घोस्ट साल 2023 से बेंगलुरु में उपयोग में हैं। RTO अधिकारियों ने बताया कि साल 2021 में फैंटम को कर न चुकाने के लिए पहली बार चिह्नित किया गया था, लेकिन तब यह कार एक साल से कम समय के लिए बेंगलुरु में थी इसलिए जुर्माना नहीं लगाया गया। अब दोनों कारें परिवहन नियमों के तहत निर्धारित एक साल की अवधि से अधिक समय तक शहर में उपयोग में पाई गई हैं, जिसके चलते यह भारी जुर्माना लगाया गया। वाहनों का मालिकाना हक अभी तक कागजों पर नहीं बदला गया है।