2 News : जानें आमिर ने क्यों कहा, ‘हम कल मर सकते हैं’, रणवीर-टाइगर के बाद ‘शक्तिमान’ के लिए आया इस हीरो का नाम

आमिर खान (59) को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 4 दशक हो चुके हैं। लीड एक्टर के रूप में ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरहिट रही। इसके बाद वे कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। आमिर ने हाल ही ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ के साथ बातचीत की। आमिर ने माना कि इंडस्ट्री में एक्टिव रूप से काम करने के लिए उनके पास सिर्फ 10 साल हैं।आमिर ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी एक साथ 6 फिल्में नहीं कीं। इस बार मेरे पास इसका अपना कारण था।

जब मैंने आखिरकार फैसला लिया, ‘ठीक है, मैं अभी फिल्में नहीं छोड़ूंगा’, तो अगला विचार मेरे मन में आया कि यह शायद मेरे सक्रिय कामकाजी जीवन के आखिरी 10 साल हैं। आप जीवन पर भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर सकते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं, मेरे पास लगभग 10 साल का एक्टिव जीवन है। मैं 59 साल का हूं। जब तक मैं 70 का हो जाऊंगा, उम्मीद है कि मैं फिल्में करता रहूंगा। इसलिए मैंने सोचा चलो अपने आखिरी 10 साल सबसे ज्यादा काम करते हैं। इसके अलावा, जैसे-जैसे मैं बूढ़ा हो रहा हूं, मैं उन प्रतिभाओं का समर्थन करना चाहता हूं. जिन पर मैं विश्वास करता हूं – लेखक, निर्देशक, सभी रचनात्मक लोग।

मैं 70 साल की उम्र में रिटायर होने से पहले उन प्रतिभाओं के लिए एक मंच बनना चाहता हूं, जिन पर मैं विश्वास करता हूं। अगर मेरे बच्चे जुनैद और आयरा नहीं होते तो मैं फिल्में छोड़ देता। साल 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान मेरे मन में सिनेमा से रिटायर होने का ख्याल आया था। हालांकि मेरे बच्चों ने मुझे समझाया और मुझे ऐसा करने के बजाय बीच का रास्ता खोजने के लिए कहा, तो मैंने उनकी सलाह मानी। बता दें आमिर फिलहाल फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में बिजी हैं।

मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ के लिए ठुकरा चुके हैं रणवीर-टाइगर का नाम, अब कार्तिक की चर्चा

एक्टर मुकेश खन्ना (69) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय टीवी शो ‘शक्तिमान’ का टीजर रिलीज किया था। इस बीच ये खबरें भी हैं कि ‘शक्तिमान’ फिल्म भी बनेगी। ऐसे में फैंस के मन में बस यही सवाल है कि ‘शक्तिमान’ का किरदार कौन निभाएगा? पहले इस किरदार के लिए एक्टर रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा था, लेकिन एक इंटरव्यू में मुकेश ने इस बात की पुष्टि की है कि वे उन्हें ‘शक्तिमान’ के रोल में नहीं देखते हैं।

इसके बाद टाइगर श्रॉफ का भी नाम सामने आया, लेकिन इसे भी मुकेश ने खारिज कर दिया। अब कार्तिक आर्यन के नाम की चर्चा तेज है। रेडिट की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक को ‘शक्तिमान’ के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि इस पर अभी कार्तिक की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं है। इस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “काश कार्तिक आर्यन इस रोल के लिए मना कर दें।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “कार्तिक आर्यन अगर इस रोल के लिए हां करते हैं तो उनका करिअर बर्बाद हो जाएगा।” कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ हाल ही दिवाली पर रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। बता दें टीवी पर 'शक्तिमान' का प्रसारण 13 सितंबर 1997 से शुरू हुआ था और साल 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।