2 News : आमिर ने वीडियो कॉल कर दी विनेश को बधाई, काम्या के हिसाब से टीवी इंडस्ट्री में नहीं होता यौन शोषण

हाल ही संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में दमदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि उनके वजन में कुछ ग्राम का अंतर होने के कारण उन्हें फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद पूरे देश ने उनकी सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कई सेलेब्स भी उनके सपोर्ट में खड़े दिखे।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान, विनेश से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर ने विनेश को कॉल कर उन्हें ओलंपिक में उनके शानदार सफर के लिए बधाई दी। तस्वीरों में विनेश, आमिर से बात करके काफी खुशी महसूस कर रही हैं। फोटो में विनेश के साथ पूर्व रेसलर कृपाशंकर भी देखे जा सकते हैं। ये तस्वीर आमिर के एक फैन पेज की ओर से शेयर की गई है। ये तस्वीरें सामने आते ही फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कहा कि दंगल 2 आने वाली है। दूसरे ने पूछा कोई गुडन्यूज है क्या। ये फोटो कॉपी वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि आमिर की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी जो गीता के ताऊ महावीर फोगाट की जीवनी पर आधारित थी। इसके डायरेक्टर नीतेश तिवारी थे। फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम की भी अहम भूमिका थी।

काम्या पंजाबी ने कहा, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टेलीविजन सबसे सुरक्षित जगह

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तूफान आया हुआ है। अब तक कई एक्ट्रेस यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं। इस बीच ‘बिग बॉस 7’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर बात की है। काम्या ने न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में कहा कि टीवी बहुत साफ-सुथरा रहा है। मुझे नहीं पता कि पहले क्या होता था, लेकिन अब यह बहुत साफ-सुथरा है।

यहां ऐसी कोई गंदगी नहीं है। यहां लोगों को मजबूर या ब्लैकमेल नहीं किया जाता। यहां कोई कास्टिंग काउच नहीं है। अगर आप किसी रोल में फिट बैठते हैं, आपमें टेलेंट है, तो आपको शो के लिए चुना जाएगा। मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टेलीविजन सबसे सुरक्षित जगह है। यहां यौन शोषण नहीं होता। जो भी होता है, आपसी सहमति होती है। कोई भी किसी को रोल देने के बदले में उनके साथ सोने के लिए नहीं कह रहा है।

हालांकि कुछ एक्टर वुमेनाइजर हैं, लेकिन अगर आप क्लियर हैं तो उन्हें रोक सकते हैं। किसी को भी ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है। मैं फिल्मों या ओटीटी के बारे में नहीं जानती, लेकिन यह टीवी में नहीं होता है। काम्या ‘रेत’, ‘अस्तित्व-एक प्रेम कहानी’, ‘पिया का घर’, ‘मर्यादा-लेकिन कब तक’, ‘शक्ति’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों सीरियल ‘इश्क जबरिया’ में नजर आ रही हैं।