बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में पहचान रखने वाले सुपरस्टार आमिर खान चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से चेन्नई में आई बाढ़ में बुरी तरह फंस गए थे। राहत की बात ये है कि बचाव दल (रेस्क्यू टीम) ने उन्हें सही सलामत सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया। बता दें कि मिचौंग ने कई दक्षिण राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। खास तौर पर चेन्नई में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।
वहां तूफानी बारिश हो रही है और तो और हर जगह बाढ़ जैसी हालत हो गई है। चेन्नई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। आमिर भी बाढ़ में फंस गए थे और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इसमें वह रेस्क्यू टीम के साथ नजर आ रहे हैं। आमिर के साथ ही तमिल एक्टर विष्णु विशाल भी रेस्क्यू बोट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। विष्णु भी बाढ़ में फंस गए थे। दोनों एक्टर को रेस्क्यू टीम ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया। यह सब जानने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि आमिर पिछले कुछ समय से चेन्नई में अपनी मां का इलाज करा रहे हैं। विष्णु विशाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें साझा की है, जिसमें आमिर भी नाव पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में और भी लोग नजर आ रहे हैं। विष्णु ने लिखा, “फंसे हुए हमारे जैसे लोगों की मदद करने के लिए बचाव विभाग को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है। 3 नावें पहले से ही काम कर रही हैं। ऐसे कठिन समय में तमिलनाडु सरकार द्वारा शानदार काम, धन्यवाद।”
ऋतिक रोशन के बाद ‘फाइटर’ से दीपिका के पोस्टर ने भी मचाई धूमफिल्म ‘फाइटर’ से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर आउट हो गया है। एक्टर ऋतिक रोशन के किरदार का पोस्टर जारी करने के अगले दिन आज मंगलवार (5 दिसंबर) को मेकर्स ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में दीपिका द्वारा निभाए गए रोल का डेसक्रिप्शन शेयर किया है। दीपिका ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी किया और अपने किरदार का नाम स्क्वाड्रन लीडर ‘मीनल राठौड़’ उर्फ ‘मिन्नी’ बताया।
इसमें दीपिका तेज तर्रार लग रही है। दीपिका को वर्दी पहने राउंड शेप सन ग्लासेज के साथ देखा जा सकता है। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ कॉल साइन मिन्नी।” ऋतिक को भी कुछ इसी अंदाज में इंट्रोड्यूस किया गया था। दीपिका के लुक पर सैयामी खेर और करण टैकर ने फायर इमोटिकॉन्स सेंड किए हैं। फैंस को दीपिका का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि इस फिल्म की अनाउंसमेंट जनवरी 2021 में की गई थी। फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज होगी।