डांस और बॉलीवुड का एक गहरा रिश्ता है। एेसे बहुत से बॉलीवुड स्टार हैं, जिन्हाेंने फिल्म इंडस्ट्री में शाेहरत पाने से पहले एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है। अाईए एक नजर डालते हैं उन बॉलीवुड सिताराें पर जिन्हाेंने फिल्माें में बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी अपने करियार की शुरूअातः-
*दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण एक समय बैकग्राउंड मॉडल के रूप में नज़र आती थी, एक बार वह फरदीन के एक शो में उनके पीछे नज़र आ चुकी है लेकिन अाज अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रैस में से एक हैं।
* सरोज खान सराेज खान बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध काेरियाेग्राफर में से एक है। उन्हाेंने 2000 से भी अधिक गानाें काे काेरियाेग्राफ किया है। लेकिन इस करियर से पहले वह कई फिल्माें में बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुकी हैंं। वह फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने 'अाईए मेहरबान' में बतोर बैकग्राउंड डांसर के रूप में नज़र आ चुकी है।
* रेमाे डिसूजारेमाे डिसूजा अाज एक जाने-माने काेरियाेग्राफर और डॉयरेक्टर हैं। वह कई टीवी शाेज में जज की भूमिका भी निभा चुके हैं। बॉलीवुड में वह पहले कई बार बैकग्राउंड डांसर की भूमिका में नज़र आ चुके है जैसे शाहरुख़ की परदेस में 'महबूबा' गाने में, अक्षय कुमार के साथ ' अफलातून' में आदि।
*दिया मिर्ज़ाबॉलीवुड एक्ट्रैस दीया मिर्ज़ा ने भी अपने करियर की शुरुआत फिल्माें में डांस करके ही की थी। वह साउथ की फिल्मो में बैकग्राउंड डांसिंग कर चुकी है ।
* शाहिद कपूर ये तो हम सभी जन्नते है की बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर एक बहुत अच्छे डांसर भी है। वह फेमस काेरियाेग्राफर श्यामक डावर के डांस ग्रुप में शामिल थे और फिल्मों में बतौर अभिनेता आने से पहले वे कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांस कर चुके हैं जैसे ताल, दिलतो पागल है आदि ।
* डेज़ी शाह
बॉलीवुड एक्ट्रैस डेज़ी शाह ने सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के एक गाने में डांस किया था, और उसके बाद सलमान ने ही उन्हें बतोर एक्ट्रेस अपनी ही फिल्म जय हो में लांच किआ।
* सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत अाज बॉलीवुड के फेमस एक्टराें में से एक हैं। लेकिन एक्टर बनने से पहले वह भी ऋतिक रोशन के साथ धूम के टाइटल सोंग में बैकग्राउंड डांस कर चुके हैं।
* अरशद वारसी'सर्किट' की भूमिका से लोकप्रिय हुए अरशद वारसी एक बेहतरीन कलाकार हैं। लेकिन फिल्मों में नाम कमाने से पहले वह भी बैकग्राउंड डांसर का काम किया करते थे।