क्रिकेट को काफी पसंदीदा खेल माना जाता है। लेकिन महिला क्रिकेट में कई खूबसूरत हसीनाओं के आने से अब यह खेल आकर्षक भी लगने लगा हैं। अब क्रिकेट को नया नाम दिया जाने लगा है और वो है ग्लेमरस क्रिकेट। जब किसी मशहूर चीज में सुन्दरता होती है तो उसकी चर्चा होना तो स्वाभाविक है ही। हांलाकि पुरुष क्रिकेटर्स की स्टाइल के सभी दीवाने हैं लेकिन ग्लेमरस महिला क्रिकेटर्स की अदाओं के सामने उनकी चमक फीकी पद ही जाती हैं। तो चलिए आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में जिन्होनें क्रिकेट को ग्लेमरस बनाया।
* एलिस पेरी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुंदर, ग्लैमरस और अमीर सदस्य विश्व में मशहूर है और उनका करियर रिकॉर्ड भी प्रभावी है। जब एलिसा सिर्फ 16 साल की थी तब उनके पास क्रिकेट और फुटबॉल में से किसी एक खेल को चुनने का मौका था। वह तो पहली ऐसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनी जो क्रिकेट और फुटबॉल टीम की तरफ से विश्व कप में खेली।
* सना मीर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी सना मीर की खूबसूरती के बहुत लोग कायल है। सना मीर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने दो मर्तबा एशियन गेम्स (2010 और 2014) का गोल्ड मेडल जीता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया था।
* सारा जेन टेलर साराह जाने टेलर इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो दमदार शॉट लगाने के लिए मशहूर है। वन-डे में साराह ओपनिंग करती है और टेस्ट मैचों में मध्यक्रम का दारोमदार संभालती है। साराह वन-डे क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी है।
* लौरा मार्श अपने करियर की शुरुआत एक मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में शुरू करने वाली मार्श ने अचानक ऑफ स्पिन करना शुरू की और इंग्लैंड के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मार्श ने 2006 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पदार्पण किया।
* डेनियल निकोल व्यॉट2010 में एमसीसी युवा क्रिकेटरों का अनुबंध इसी खिलाड़ी को मिला था। इसमें उन्हें अपने क्रिकेट विकास और एमसीसी में रोजाना ट्रेनिंग करने का अधिकार मिला था। याट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बंटोरी थी जब उन्होंने भारतीय टीम के जोशीले बल्लेबाज और मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को शादी का प्रस्ताव दिया था। याट ने ट्विटर पर ट्वीट करके कोहली से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। याट मौजूदा खिलाडि़यों में सबसे आकर्षक और खूबसूरत महिला क्रिकेटर मानी जाती है।