2017: अन्तिम बड़ी ओपनिंग, अन्तिम 200 करोड़ी फिल्म, सितारे सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर

वर्ष 2017 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए निराशाजनक रहा। हालांकि निर्देशक नितेश तिवारी की 'दंगल' और निर्देशक एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' ने बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड का कारोबार करके विश्व भर में भारतीय सिनेमा का परचम फहराने में सफलता प्राप्त की। यह दोनों फिल्में अपवाद स्वरूप रही। इस वर्ष अब तक कुल 9 ऐसी फिल्में आई हैं जिन्होंने 100 करोडी क्लब में स्वयं को शामिल करवाया है और एक फिल्म 'गोलमाल अगेन' आई जिसने सबसे तेजी से 100 करोड कमाने के साथ ही स्वयं को 200 करोडी क्लब में शामिल करवाया।

अब बॉक्स ऑफिस की निगाहें सलमान खान की बहुचर्चित और विवादरहित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' पर टिकी हैं। इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह न सिर्फ अपने पहले वीकेंड में 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी बल्कि प्रथम सप्ताह में ही यह 200 करोड के क्लब में शामिल होने के साथ ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी।

हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर वो चमत्कार नहीं दिखा सकी, जिसे लेकर निर्माता निर्देशक आश्वस्त नजर आ रहे थे। अपने प्रथम वीकेंड में 64 करोड का कारोबार करने के साथ ही ट्यूबलाइट ने स्वयं को 100 करोडी क्लब में शामिल करवाया। फिर भी इसे असफल करार दिया गया, क्योंकि यह सलमान खान की फिल्म थी, जिसने कम से कम 200 करोड की उम्मीद तो की जा रही थी। वैसे 'ट्यूबलाइट' की असफलता ठीक उसी तरह से है जिस तरह से शाहरुख खान की 'दिलवाले' असफल हुई थी। हालांकि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, फिर भी यह असफल मानी गई क्योंकि यह शाहरुख खान की फिल्म थी।

'टाइगर जिंदा है' का निर्माण आदित्य चोपड़ा और लेखन निर्देशन अली अब्बास जफर का है। मूल रूप से यह वर्ष 2012 में आई सलमान खान कैटरीना कैफ स्टारर कबीर खान के निर्देशन में बनी 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। यह फिल्म आगामी 22 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इसे 4 दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा, जिसके चलते यह 200 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी। 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।