इंटरनेट पर दिखाई देने वाले इन ब्यूटी टिप्स से रहें जरा बचकर, पड़ सकते हैं खूबसूरती पर भारी

आज का दौर इन्टरनेट का दौर हैं जिसमें अपने किसी भी सवाल का जवाब लोग इन्टरनेट पर ढूंढना पसंद करते हैं। यहां तक की आजकल तो लड़कियां सुंदरता को बढ़ाने के लिए इन्टरनेट पर ब्यूटी टिप्स तलाशती हैं। लेकिन इन ब्यूटी टिप्स से जरा संभलकर क्योंकि इंटरनेट पर दिखाई देने वाले ये ब्यूटी टिप्स आपकी खूबसूरती पर भारी पड़ सकते हैं और त्वचा को खराब कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ब्यूटी टिप्स लाए हैं जिनसे बचकर रहने में ही भलाई हैं।

नींबू की मदद से नाखून के पीलेपन को हटाना

नाखूनों पर हमेशा नेलपॉलिश लगाकर रखने से अक्सर नाखून पीले पड़ जाते हैं। इसके लिए नीबूं के रस को कॉटन में लगा कर नाखूनों की साफ करने की सलाह दी जाती है। लेकिन एक बार जब आप इसे साफ करेंगे तो देखेंगे कि नाखूनों के रंग में कोई बदलाव नहीं आया है।

होठों को उभरा हुआ दिखाने के लिए

ये वाला नुस्खा तो आपने भी देखा होगा कि एक छोटी सी गिलास में अपना होंठ डालकर एयर खींच लें तो होंठ उभरे हुए बन जाते हैं। एंजलिना जॉली के पाउट जैसे। लेकिन अगर आप ये करती हैं तो ऐसा करने से होठों में सूजन और लालिमा हो जाएगी।

लिपस्टिक से डार्क सर्किल छुपाना

अगर आपके डार्क सर्किल है तो इसे छुपाने के लिए अक्सर न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाने की सलाह दी जाती है। अगर आप आंखों के नीचे इसका इस्तेमाल करते हैं तो बेशक आपके काले घेरे छिप जाएंगे लेकिन मेकअप के बाद भी वो लाल रंग के धब्बे के रूप में चेहरे पर नजर आता रहेगा। जो कि देखने में अजीब लगेगा।

चुकंदर का इस्तेमाल ब्लशर के तौर पर

आपने भी देखा होगा कि ब्लशर के जगह पर चुकंदर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि चुकंदर लेकर इसे गालों पर ब्लश वाले हिस्से पर रगड़ दिया जाए। लेकिन आप जानती हैं कि पहले तो चुकंदर लगाने से गाल कुछ ज्यादा ही लाल नजर आने लगेंगे। वहीं दूसरी ओर ये बहुत जल्दी ही छुट भी जाएगा।