सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें सर्द हवाएं त्वचा को तो नुकसान पहुंचाती ही हैं लेकिन इसी के साथ ही इन दिनों में बालों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। सर्दियों के दिनों में ठंडी हवाओं से बालों की नमी छिन जाती हैं और रूखापन दिखाई देने लगता हैं। सही देखभाल ना रख पाने की वजह से बालों की चमक और सुंदरता खोने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से सर्दियों में बालों को सही संवारा जा सकता हैं।
सर्दियों में बाल को घुंघराले होने से बचाएंसर्दियों में मॉइस्चर की कमी की वजह से आपके सिर की त्वचा रूखी होने लगती है और बाल घुंघराले हो जाते हैं। साथ ही बाल बेजान और नाजुक भी हो जाते हैं। बालों की देखभाल के लिए उन्हें चौड़े कंघे से काढ़ें जिससे उलझे हुए बाल सुलझ जाएँ। आप बालों को नमी देने के लिए इस उपाय को आजमा सकते हैं।
सर्दियों में बालों को चमकदर और मुलायम बनाएं सिर पर ओढ़े जाने वाले ऊनी स्कार्फ़ और टोपी की वजह से आपके बाल ड्राई और खराब हो जाते हैं। इनको संभालने के लिए वेंटेड हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें जो दिखने में प्लास्टिक जैसा होता है और ये किसी भी दुकान पर या ऑनलाइन आपको मिल जाएगा। अपने बालों को गर्म पानी से न धोकर गुनगुने पानी से धोएं। ऐसे आपके बालों का प्राकृतिक तेल और बालों में नमी बनी रहेगी। बालों को कोमल बनाये रखने के लिए कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए नारियल का तेल लगाएंसर्दियों के दौरान बालों की जड़ें रूखी हो जाती है और सर में खुजली होने लगती है क्योंकि ठंड में चलने वाली हवा में नमी नहीं होती। इसकी वजह से आपकी जड़ों में डैंड्रफ और इर्रिटेशन की समस्या पनपने लगती है और फिर धीरे धीरे बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता हैं। ज़्यादातर लोगों को ये नहीं पता होता कि डैंड्रफ की समस्या सही देखभाल से ठीक हो सकती है। बस आपको रोज़ाना इन सर्दियों में इस उपाय को आजमाना है।
सर्दियों में बालों को शैम्पू करने के बाद ठीक से सुखाएंबालों को धोने के बाद सुखाना सबसे बड़ा काम लगता है और खासकर तब जब आपके लम्बे बाल हो। लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कभी भी गीले बालों को न बांधें। बाल और सिर की त्वचा गीली रहने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे डैंड्रफ, बालों का टूटना और दो मुंहे बाल। इसके साथ ही कभी भी अपने बालों को तौलिये से रगड़के न पोछें। रगड़ने से आपके बालों को और नुकसान पहुंच सकता है। बालों को तौलिये से हल्का हल्का पोछें और फिर ठंडे तापमान में ड्रायर से बालों को सुखाएं। बालों को सूखाने का ये सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपको अपने बाल गर्म तापमान में जल्दी से सूखाने हैं तो ध्यान रखे आपका ड्रायर आपके बालों से 15 सेंटीमीटर दूर होना चाहिए।
जैतून का तेल सर्दियों में बालों के लिए है फायदेमंददो चम्मच जैतून के तेल को गर्म करने के बाद जड़ों में लगाकर मसाज करें। ये तेल जड़ों की गहराई तक जाएगा और सर्दियों में सिर की त्वचा को नमी देगा साथ ही रक्त परिसंचरण भी सुधारेगा। इससे आपके बालों का टूटना भी रुकता है। इसके अलावा आप तेल को पूरे बालों में लगा सकते हैं जिससे गहराई से बालों की कंडीशनिंग हो सके।
सर्दियों में बालों को शैम्पू करने के बाद ठीक से कंडीशनर लगाएं सर्दियों के दौरान आपके बालों को सबसे ज़्यादा मॉइस्चर की ज़रूरत होती है और ऐसे में कंडीशनर आपके बालों की बहुत अच्छी देखभाल करता है। हफ्ते में एक बार बाल धोने से पहले तेल और बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल ज़रूर करें इससे आपके बाल स्वस्थ बने रहेंगे। अपने बालों में शैम्पू लगाने के बाद उन्हें अच्छे से पानी से धो लें। जब बाल अच्छे से धुल जाएँ तब कंडीशनर को बालों के मध्यम से छोर तक अच्छे से लगाएं।